sb.scorecardresearch

Published 23:18 IST, October 8th 2024

मारा गया हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सफी अल, नेतन्याहू बोले- हमने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी

इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजरायली बलों ने हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी खत्म कर दिया है। नेतन्याहू कहा कि हमने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Benjamin Netanyahu
मारा गया हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी | Image: AP

Hezbollah Israel War: इजरायल अपनी पूरी ताकत के साथ अपने दुश्मनों का खात्मा करने में लगा है। लेबनान के आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह को IDF खोज-खोज कर मार रही है। हिज्बुल्लाह जहां इजरायल में हवाई हमले कर रहा है, तो इजरायली सेना का ऑपरेशन भी लगातार जारी है। इसी बीच खबर है कि हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के बाद उसका उत्तराधिकारी हाशेम सफी अल भी मारा गया है।

इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजरायली बलों ने हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफी अल को खत्म कर दिया है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर बमबारी की तेज कर दी है और मारून अल-रास गांव पर इजरायली झंडा फरहा दिया है। लेबनान के लोगों को दिए एक रिकॉर्डिंग वीडियो मैसेज में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने हिज्बुल्लाह की ताकत को घटा दिया है। हमने नसरल्लाह समेत हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है।' 

हिज्बुल्लाह की सुरंग ध्वस्त

IDF ने हिज्बुल्लाह की सुरंग को भी तबाह किया है। IDF ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह की यह सुरंग इजरायली क्षेत्र में करीब 10 मीटर तक अंदर आ गई थी। लेकिन सुरंग में इजरायली क्षेत्र में निकलने का रास्ता नहीं था। IDF के अनुसार, हिजबुल्लाह ने लगभग दो साल पहले सुरंग खोदना शुरू किया था। सुरंग से IDF बलों ने हथियार, विस्फोटक उपकरण और एंटी टैंक मिसाइलों को बरामद किया है। इसके बाद अभी तक, लेबनान से इजरायल में प्रवेश करने वाली कोई अन्य सुरंग नहीं है।

हमले का दायरा बढ़ेगा- हिज्बुल्लाह नेता

इस बीच हिज्बुल्लाह के नेता शेख नईम कासिम ने धमकी दी है कि इजरायल के और नागरिकों को विस्थापित होना पड़ेगा, क्योंकि उसका समूह इजरायल के भीतरी इलाकों को निशाना बनाते हुए रॉकेट दाग रहा है। कासिम ने मंगलवार को टेलीविजन पर एक बयान जारी किया। कासिम ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब हिज्बुल्लाह द्वारा इजरायल को निशाना बनाते हुए किए जा रहे हमलों को आज एक वर्ष पूरा हो गया है। हिजबुल्ला ने 8 अक्टूबर, 2023 को उत्तरी इजरायल में रॉकेट दागना शुरू किया था।

ये भी पढ़ें: BJP की 57 साल बाद ऐतिहासिक जीत पर चंपई सोरेन गदगद, बोले- हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी है

Updated 23:34 IST, October 8th 2024