sb.scorecardresearch

Published 23:06 IST, October 8th 2024

BJP की 57 साल बाद ऐतिहासिक जीत पर चंपई सोरेन गदगद, बोले- हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी है

हरियाणा चुनाव रिजल्ट देखकर चंपाई गदगद हो उठे और अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी है'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Former Jharkhand CM Champai Soren
BJP की 57 साल बाद ऐतिहासिक जीत पर चंपई सोरेन गदगद, बोले- हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी है | Image: Facebook

Champai Soren On BJP Win in Haryana : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी की जीत पर खुशी जताई है और दावा किया है कि हरियाणा में जब ऐसे नतीजे हैं तो अभी झारखंड का चुनाव बाकी है। चंपाई सोरेन ने पिछले महीने ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। इसके पहले वो भूमि घोटाले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे। बाद में जब हेमंत सोरेन वापस आ गए तो उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जिससे नाराज होकर चंपाई सोरेन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली।

जनवरी में झारखंड विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। हरियाणा चुनाव रिजल्ट को देखकर चंपाई गदगद हो उठे और अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हरियाणा तो झांकी है, झारखंड अभी बाकी है।' चंपाई सोरेने के इस पोस्ट का मलतब था कि वो इस बात का दावा करते हैं कि बीजेपी झारखंड का चुनाव भी ऐसे ही जीतेगी।

जीत की हैट्रिक पर बोले बाबू लाल मरांडी

वहीं झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में जीत की हैट्रिक पर लिखा, 'हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली जी और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। हरियाणा की जनता ने विपक्ष के दुष्प्रचार और परिवारवादी राजनीति को नकार कर लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया, उसके लिए जनता जनार्दन का भी आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!'

बीजेपी ने हरियाणा में रच दिया इतिहास 

हरियाणा में बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही थी जबकि कांग्रेस  31 सीटें जीती हैं और 6 पर आगे चल रही है। बीजेपी ने इस बार हरियाणा में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। हरियाणा में ये बीजेपी की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही बीजेपी ने हरियाणा में इतिहास रच दिया है। ये पहला मौका है हरियाणा राज्य के गठन के बाद जब कोई एक पार्टी लगातार तीन बार सत्ता में आई हो।  

इस जीत से झारखंड के लिए संजीवनी

भारतीय जनता पार्टी इस जीत से काफी उत्साहित होगी क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी का सूपड़ा साफ करते हुए दिखाई दे रही थी। वहीं बीजेपी अब आगे आने वाले राज्यों में चुनावी तैयारियां तेज कर देगी और हरियाणा में मिली ये जीत उसे झारखंड में होने वाले चुनावों में संजीवनी देने का काम करेगी। जनवरी में झारखंड के विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने सहयोगी पार्टियों के साथ चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। पार्टी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और उप-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा लगातार झारखंड का दौरा कर मीटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में BJP की जीत क्यों हुई? PM मोदी ने बताया, कहा- मैं विश्वास...

Updated 23:06 IST, October 8th 2024