sb.scorecardresearch

Published 20:15 IST, September 29th 2024

Israel को किसने दी नसरल्लाह की टिप? 20 कमांडरों का सुरक्षा घेरा और 30 मिनट चला ऑपरेशन- Inside Story

हिज्बुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह 2006 में इजरायल के साथ युद्ध के बाद से छिपकर रह रहा था। वो अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में 20 कमांडरों की सुरक्षा में रहता था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Hezbollah leader Nasrallah tip off
Israel को किसने दी थी नसरल्लाह की टिप? | Image: Republic

Israel Hezbollah War: इजरायली एयरफोर्स ने हिज्बुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह को मारा गिराया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने खुलासा किया है कि 27 सितंबर को हमले के वक्त नसरल्लाह एक अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था। नसरल्लाह की मौत से हिजबुल्लाह और उसका करीबी सहयोगी ईरान भी भयभीत है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले से पहले इजरायली सेना को सैय्यद हसन नसरल्लाह की पक्की टिप मिली थी। इजरायली हमले के पीछे एक ईरानी जासूस का हाथ बताया जा रहा है। जिसकी टिप पर इजरायली एयरफोर्स ने हिज्बुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह के अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर पर पूरी प्‍लानिंग के साथ हमला किया और मार गिराया। ईरानी जासूस ने ये टिम हमले से कुछ घंटे पहले थी।

ईरानी जासूस ने दी टिप

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक ईरानी जासूस ने इजरायली अधिकारियों को नसरल्लाह के ठिकाने की जानकारी दी थी। इसके बाद हवाई हमले से कुछ मिनट पहले हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर की पुष्टि हुई। इजरायली एयरफोर्स ने पूरी प्‍लानिंग के साथ लेबनान के बेरूत में हिजबुल्‍लाह के मुख्‍यालय पर बम बरसाना शुरू किया और पलभर में ही हेडक्‍वार्टर मलबे में तब्‍दील हो गया।

UN स्कूल से 53 मीटर दूर था नसरल्लाह

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) नसरल्लाह को मार गिराने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। IDF ने दावा किया है कि हसन नसरल्लाह जिस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था, वो संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के स्कूल से महज 53 मीटर दूर है और एक रिहाइशी इलाका है। IDF की अनुसार यहां नसरल्लाह 20 कमांडरों के सुरक्षा घेरे में रहता था। जिस वक्त ये हमला हुआ नसरल्लाह कई कमांडरों और लड़ाकों के साथ था। IDF ने उसके साथ 20 से ज्यादा आतंकवादियों को भी मार गिराया है। IDF के इस दावा से ये भी साफ हो गया है कि नसरल्लाह अपनी मौत के डर से लेबनान के लोगों के जीवन को खतरे में डालकर उनके बीच छिपता था।

2006 में छिपा हुआ था नसरल्लाह

हसन नसरल्लाह, 2006 में इजरायल के साथ युद्ध के बाद से छिपकर रह रहा था, आखिरकार 27 सितंबर को इजरायली वायु सेना ने एक गुप्त ऑपरेशन में उसे मार गिराया है। हिजबुल्लाह ने भी नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। सैय्यद हसन नसरल्लाह, लंबे समय तक इजरायल में आतंकवादी हमले करवा रहा था। इन हमलों में कई यहूदियों की मौत हुई थी। नसरल्लाह, दशकों से इजराइल के टॉर टारगेट था।

ये भी पढ़ें: हसन नसरल्लाह की मौत पर कई मुस्लिम देशों में मातम, लेकिन इस देश के मुसलमान बांट रहे मिठाई; आखिर क्यों
 

Updated 20:15 IST, September 29th 2024