Published 17:53 IST, September 29th 2024
हसन नसरल्लाह की मौत पर कई मुस्लिम देशों में मातम, लेकिन इस देश के मुसलमान बांट रहे मिठाई; आखिर क्यों
हसन नसरल्लाह की मौत से कई मुस्लिम देश गुस्से में हैं। ईरान ने तो इजरायल को सबक सिखाने की कसम तक खाली है। हसन नसरल्लाह शिया मुस्लिमों का बड़ा नेता था।
Israel Hezbollah War: इजरायली एयरफोर्स ने शुक्रवार को पूरी प्लानिंग के साथ हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। IDF के हमले में नसरल्लाह के चीथड़े उड़ गए, उसके शव की पहचान अंगूठी से हुई है। नसरल्लाह के मरने के बाद से लेबनान सहित दुनियाभर के कई मुस्लिम देशों में मातम पसरा हुआ है। यहां तक की भारत के जम्मू कश्मीर में भी हिजबुल्लाह चीफ के मरने पर विरोध जताया गया है, लेकिन एक मुसलमान देश ऐसा है जिसमें हसन नसरल्लाह की मौत पर जश्न मनाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें हसन नसरल्लाह की मौत की खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में लोग जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो को 'ईरान इंटरनेशनल अंग्रेजी' ने भी X पर पोस्ट किया है। हसन नसरल्लाह की मौत से कई मुस्लिम देश गुस्से में हैं। ईरान ने तो इजरायल को सबक सिखाने की कसम तक खाली है। हसन नसरल्लाह शिया मुस्लिमों का बड़ा नेता था, लेकिन उसकी मौत पर सीरिया के मुसलमान खुशी मना रहे हैं।
सुन्नी बहुल इलाकों में हिजबुल्लाह का जुल्म
हिजबुल्लाह एक ईरान समर्थित संगठन है। सीरिया में गृहयुद्ध छिड़ने के बाद वो हसन नसरल्लाह ही था जिसने राष्ट्रपति बशर अल असद की बेहद मदद की थी। सीरियाई शहर अलेप्पो (Aleppo) पर फिर से कब्जा करने और कई अहम इलाकों को फिर से पाने में हिजबुल्लाह ने सीरियाई सरकार की खूब मदद की थी। सीरिया में शिया और सुन्नी दोनों मसलमान रहते हैं। शुरू में हिजबुल्लाह शिया पवित्र स्थलों की सुरक्षा के बनाने सीरिया में घुसा था। इसके बाद सुन्नी बहुल इलाकों में हिजबुल्लाह के जुल्म करने की खबर आने लगी। उसके ऊपर गृहयुद्ध में हिस्सेदारी, मारकाट, हिंसा और आम नागरिकों पर अंधाधुंध हमले करने के आरोप लगे।
हसन नसरल्लाह की मौत पर जश्न क्यों?
सीरिया के सुन्नी मुसलमान गृहयुद्ध में हिजबुल्लाह की अहम भूमिका बताते हैं। गृहयुद्ध में हिजबुल्लाह की दखल ने सुन्नी विद्रोहियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। सीरिया में गृहयुद्ध के लंबा खिंचने का कारण भी हिजबुल्लाह और हसन नसरल्लाह को ही बताया जाता है। सीरिया के सुन्नी मुसलमान हसन नसरल्लाह को क्रूर कार्रवाई में सरकार की मदद करने रूप में देखते हैं। यही वजह है कि हसन नसरल्लाह की मौत के बाद यहां के लोग खुशी ना रहे हैं।
Updated 17:53 IST, September 29th 2024