sb.scorecardresearch

Published 18:44 IST, September 1st 2024

कैसे लापता हो गया था हेलीकॉप्टर जो रूस में क्रैश हालत में मिला? 17 लोगों के शव भी बरामद...पूरी डिटेल

Russia: रूस में लापता हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश हालत में मिला है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Helicopter crash in Hawaii
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representative Image

Russia: रूस में लापता हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश हालत में मिला है। इसके साथ ही 17 शव भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर पर 22 लोग सवार थे, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है।

रूसी मीडिया के मुताबिक, इस मामले को लेकर रूसी मंत्रालय ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अभी तक 17 शव बरामद किए गए हैं और बाकी बचे लोगों की तलाश की जा रही है।

हेलीकॉप्टर पर सवार सभी लोगों की मौत की आशंका

रूसी मंत्रालय ने ये भी बताया कि फिलहाल हेलीकॉप्टर पर सवार सभी लोगों की मौत की आशंका है। आपको बता दें कि जिस कामचटका पहाड़ी इलाके पर ये घटना हुई थी, वो मॉस्को से 6000 किमी की दूरी पर स्थित है। आशंका ये जताई जा रही है कि ये हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण क्रैश कर गया था।

रूसी मंत्रालय के एक नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लापता हेलीकॉप्टर का पता लगा लिया गया है। जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर से आखिरी बार संपर्क हुआ था, ये उस स्थान से 900 किमी पर स्थित है। अभी तक उस हेलीकॉप्टर पर सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

कैसे हुआ था लापता?

Mi-8 हेलीकॉप्टर ने कामचटका क्षेत्र में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के करीब से उड़ान भरी थी, लेकिन वो तय समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। बताया गया था कि Mi-8 1960 के दशक में डिजाइन किया गया दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। इसका रूस में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन इससे दुर्घटनाएं भी अक्सर होती रही हैं।

रूसी मीडिया के मुताबिक, वाइटाज-एयरो एयरलाइन का Mi-8 विमान, जो वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के क्षेत्र में एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका गांव के लिए उड़ान भर रहा था, वो निर्धारित समय लगभग 7:15 (मॉस्को समय) पर संपर्क करने में असफल रहा था। हेलीकॉप्टर वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास लापता हो गया था और इसकी तलाश के लिए एक अन्य एयरलाइन को भेजा गया था।

ये भी पढ़ेंः मॉल ने उद्घाटन के दिन दिए बड़े ऑफर्स, पहुंची भारी भीड़; सभी दुकानों को लूटा... PAK में चल क्या रहा?

Updated 22:13 IST, September 1st 2024