Published 17:15 IST, September 1st 2024
मॉल ने उद्घाटन के दिन दिए बड़े ऑफर्स, पहुंची भारी भीड़; सभी दुकानों को लूटा... PAK में चल क्या रहा?
Pakistan: पाकिस्तान में उद्घाटन के ही दिन एक मॉल को भीड़ ने लूट लिया।
Pakistan: पाकिस्तान की आर्थिक हालत से हर कोई वाकिफ है। ये देश कर्ज पर अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर है। इस बीच एक करोड़पति ने एक मॉल बनवाया और बड़े-बड़े ऑफर्स देकर लोगों को लुभाने की कोशिश की।
आपको बता दें कि ऑफर की बात सुनते ही उद्घाटन के ही दिन मॉल के अंदर भारी भीड़ पहुंच गई और वहां मौजूद सभी दुकानों को लूट लिया।
बड़े-बड़े ऑफर्स पड़ गए महंगे
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, लोगों को लुभाने के लिए मॉल के उद्घाटन के दिन बड़े-बड़े ऑफर्स दिए गए थे। ऐसे में सस्से सामानों की लालच में बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई। जब मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि भीड़ बढ़ती जा रही है तो उसने मॉल के एंट्री प्वाइंट्स बंद कर दिए। ऐसे में भीड़ गुस्सा हो गई और मॉल पर हमला कर दिया। मॉल के एंट्री गेट्स को तोड़ दिया गया और सुरक्षाकर्मियों को बहुत मारा। इसके बाद भीड़ वहां मौजूद हर दुकान को लूटने लगी और फिर लूटपाट के बाद वहां से चली गई।
पुलिस का भी वश नहीं चला
जब मॉल पर भीड़ ने हमला कर दिया तो मामले को बढ़ता देखकर पुलिस को भी सूचना दी गई। हालांकि, इतनी अधिक भीड़ पर पुलिस का भी वश नहीं चला। फिर अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाए गए और हिंसक भीड़ पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि भीड़ की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी भी की। मॉल प्रशासन ने पुलिस को पहले इसकी सूचना नहीं दी थी, जिसके कारण भीड़ को काबू करने में अधिक वक्त लग गया।
वहीं, इस घटना के बाद आसपास की सड़कें जाम हो गईं और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। मॉल प्रशासन ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग जब तक हालात को नहीं समझेंगे, तब तक पाकिस्तान में सुधार की गुंजाइश नहीं है।
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है। वहीं, मॉल प्रशासन ने हार नहीं मानी है। उसने कहा है कि मॉल कल फिर खुलेगा।
Updated 17:15 IST, September 1st 2024