अपडेटेड 23 May 2025 at 21:40 IST

हम भारत के साथ... आतंकवाद के खिलाफ खुलकर भारत के समर्थन में आया जर्मनी, कहा- भारत को आत्मरक्षा का पूरा हक

जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल ने कहा पहलगाम आतंकवादी हमले को क्रूर बताते हुए कहा कि भारत को आत्मरक्षा का पूरा हक है। जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ किसी भी लड़ाई का समर्थन करेगा।

Germany openly came in support of India against terrorism
आतंकवाद के खिलाफ खुलकर भारत के समर्थन में आया जर्मनी | Image: X/DrSJaishankar

Germany Supports India : 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लॉन्च किए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जर्मनी ने खुलकर समर्थन किया है। भारत के जवाबी रुख को जर्मनी ने सही बताते हुए पूरी मजबूती से अपना समर्थन दिया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल (Johann Wadephul) ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भारत को आत्मरक्षा का पूरा हक है।

जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने पहलगाम आतंकी हमले की घोर निंदा की है। उन्होंने आतंकी हमले को क्रूर बताते हुए कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा- "जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ किसी भी लड़ाई का समर्थन करेगा। आतंकवाद को दुनिया में कहीं भी जगह नहीं मिलनी चाहिए और यही कारण है कि हम उन सभी का समर्थन करेंगे जो आतंकवाद से लड़ते हैं और लड़ना चाहते हैं।"

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों 3 देशों के यूरोप यात्रा पर हैं। उन्होंने जर्मनी के समर्थन का स्वागत करते हुए कहा कि जर्मनी ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समझा है। यह साझेदारी और परस्पर विश्वास का संकेत है। उन्होंने दो टूक कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रवैया एकदम स्पष्ट है। हम आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया था। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला देते हुए 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 100 किलोमीटर तक घुसकर 9 आंतकी ठिकानों को तबाह किया था। भारत ने ये कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की थी। जिसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत सीमा पार से हुई किसी भी आतंकवादी घटना को एक्ट ऑफ वॉर मानेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, PAK विमानों के लिए एयरस्पेस बैन की मियाद 23 जून तक बढ़ी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 21:23 IST