अपडेटेड 23 May 2025 at 20:09 IST
Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, PAK विमानों के लिए एयरस्पेस बैन की मियाद 23 जून तक बढ़ी
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान की उड़ानों के लिए NOTAM को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। नए आदेश के तहत अब पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई सीमा में 23 जून 2025 तक प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
- भारत
- 2 min read

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान की उड़ानों के लिए NOTAM को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। नए आदेश के तहत अब पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई सीमा में 23 जून 2025 तक प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत ACFTs और पाकिस्तानी एयरलाइनों/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाली या लीज पर ली ACFTs के लिए स्वीकृत नहीं है, जिसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगाया एयरस्पेस पर बैन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान का कोई भी और किसी तरह का विमान भारतीय एयरस्पेस का उपयोग नहीं कर पा रहा है। भारत ने अपना एयरस्पेस पाकिस्तान के लिए जवाबी कार्रवाई के रूप में बंद किया था जिसमें पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था। पाकिस्तान ये उम्मीद लगाए बैठा था कि भारत उसके लिए अपना एयरस्पेस खोल देगा लेकिन अपना कड़ा रुख बरकरार रखते हुए पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बैन 23 जून कर बढ़ा दिया है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 19:57 IST