अपडेटेड 7 July 2025 at 11:52 IST

ड्रैगन का डर्टी गेम: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राफेल को बदनाम करने के पीछे था चीन, फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट में खुली पोल

China Exposed: फ्रांसीसी खुफिया एजेंसी ने चीन की पोल खोलते हुए बताया कि किस तरह ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने राफेल फाइटर जेट के खिलाफ दुष्प्रचार की कोशिश की। उसने ऐसा क्यों किया, रिपोर्ट में इसका खुलासा भी किया गया है।

french intelligence report exposed china
french intelligence report exposed china | Image: ANI, AP

China Campaign Against Rafale Jets: फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट ने ड्रैगन की करतूतों की पोल खोल दी है। खुलासा हुआ है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिन राफेल लड़ाकू विमानों ने अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाई। उसी राफेल विमान को लेकर चीन ने गंदी चाल चली। ऑपरेशन सिंदूर के समय ने राफेल विमानों को गिराने का झूठ फैलाने में किसी और का नहीं बल्कि चीन का हाथ था।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमले किए और उन्हें तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल विमानों को गिराए जाने का दावा किया गया था। अब फ्रांस के सैन्य और खुफिया अधिकारियों ने खुलासा किया है कि वो चीन ही है, जिसने राफेल फाइटर जेट्स को लेकर उस समय दुष्प्रचार किया था।

चीन का ये था मकसद

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के समय चीन ने प्रोपेगैंडा कैंपेन चलाया था। उसने राफेल विमानों की बिक्री को प्रभावित करने की कोशिश करते हुए अपने दूतावासों के जरिए विमानों को लेकर अफवाह फैलाई। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने उन देशों को राफेल खरीदने से रोकने की कोशिश की, जिन्होंने फ्रांस के इन विमानों का ऑर्डर दिया था। इसकी जगह ड्रैगन चालबाजी दिखाते हुए अपने जेट विमान खरीदने पर जोर दे रहा था।

दूतावास का इस्तेमाल कर फैलाई अफवाह

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि किस तरह चीन के विदेशी दूतावासों में मिलिट्री डिप्लोमैट्स (रक्षा अताशे) ने इसके लिए एक कैंपेन चलाया। वह तर्क दे रहे थे कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जो राफेन विमान इस्तेमाल किए वो कारगर नहीं हैं। इतना ही नहीं इसके लिए कई देशों के डिफेंस अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई, जिसमें चीन के बने हथियारों का इस्तेमाल करने को प्रमोट किया गया था।

Advertisement

पाकिस्तान ने किया था दावा 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया था कि उसने पांच भारतीय विमानों को मार गिराया है, जिनमें राफेल भी शामिल हैं। हालांकि राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी Dassault एविएशन के CEO एरिक ट्रैपियर ने इन दावों को गलत बताया था। वहीं, भारत ने राफेल को लेकर पाकिस्तान के दावे की पुष्टि नहीं की है। एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि नुकसान किसी भी युद्ध परिदृश्य का एक हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: ‘आतंक पर दोहरा मापदंड नहीं चलेगा’ पहलगाम हमले पर BRICS की एकजुट ललकार, PM मोदी बोले- शह देने वालों को सजा जरूरी

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 11:52 IST