अपडेटेड 3 August 2025 at 09:26 IST
फ्रांस ने गाजा में लोगों के लिए भेजी मदद, इस्लामिक देशों ने हमास से की सत्ता छोड़ने की मांग, कतर और सऊदी अरब समेत 17 देशों ने हथियार डालने को कहा
फ्रांस की ओर से फिलिस्तीन के गाजा में लोगों के लिए मदद भेजा है। इस बीच कतर और सऊदी अरब समेत 17 इस्लामिक देशों ने हमास से हथियार डालने की मांग की।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

गाजा में लोग भूखमरी का शिकार हो रहे हैं। बच्चे खाना ना मिलने की वजह से कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। इस बीच फ्रांसीसी सेना ने शनिवार को गाजा पट्टी पर मानवीय सहायता का नया खेप एयर-ड्रॉप किया। दुनिया के तमाम देश गाजा में लोगों के खाने की आपूर्ति के लिए लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इन सबके बीच पहली बार वो हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, दुनिया के इस्लामिक देशों ने हमास से हथियार डालने के लिए कहा है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शुरुआती एयर-ड्रॉप की पुष्टि की, और पूर्ण तत्परता का हवाला दिया और इस मिशन में उनकी भूमिका के लिए जॉर्डन, अमीरात और जर्मन सहयोगियों के साथ-साथ फ्रांसीसी सैन्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। बता दें, कतर, सऊदी अरब, मिस्र जैसे प्रमुख 17 अरब और मुस्लिम देशों ने गाजा में हमास से ना केवल सत्ता छोड़ने की मांग की है, बल्कि उनसे हथियार डालने के लिए भी कहा। बता दें, गाजा से जिस तरह की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही है, उसे देखते हुए इस्लामिक देशों ने एक संयुक्त घोषणा पत्र में हमास से सरेंडर करने के लिए कहा।
हमास ने सरेंडर करने से किया इनकार
हालांकि, हमास ने सरेंडर करने से सीधा इनकार कर दिया है। हमास का कहना है कि जबतक आजाद फिलिस्तीन देश का स्थापना नहीं हो जाता है, तबतक वह हथियार नहीं डालेंगे। हमास का कहना है कि आजाद फिलिस्तीन की राजधानी येरूसलम जब तक नहीं होता है, तब तक वह नहीं रूकेंगे।
इजरायल ने भी हमास को दिया जवाब
वहीं दूसरी ओर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरा होगी और वह इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करेंगे। इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों के खिलाफ फिलिस्तीन को मान्यता देने के प्रयासों को लेकर नाराजगी जताई।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 August 2025 at 08:23 IST