अपडेटेड 29 October 2025 at 07:04 IST

Israel-Gaza : 3 हफ्ते भी नहीं चली ट्रंप की पीस डील, इजरायली सेना ने गाजा में बरसाया बारूद, 9 की मौत

Israel-Gaza news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच हुआ युद्ध विराम समझौता टूट गया है। इजरायल ने सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिर गाजा पर बम बरसाए हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसके आदेश दिए थे।

Israel attack on Gaza
Israel attack on Gaza | Image: AP

Israel- Gaza news: इजरायल और हमास के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से हुई पीस डील तीन हफ्ते भी नहीं टिक पाई। मंगलवार (28 अक्टूबर) देर रात गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए, जिसमें अबतक 9 लोगों की मौत की खबर है।

इजरायल ने फिलिस्तीनी संगठन हमास पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा में ठिकानों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद यह हमले हुए।

नेतन्याहू ने दिया था हमले का आदेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू के आदेश के बाद इजरायली सेना ने गाजा के शिफा अस्पताल के पास के इलाके को टारगेट किया और वहां पर बरसाए। वहीं, इजरायल ने गाजा पर हमले करने के अपने फैसले के बारे में अमेरिका को भी सूचित कर दिया था।

एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि हमास ने पहले इजरायली बलों पर हमला किया था। राफा में तैनात इजरायली सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से अटैक किया था। हमले के बाद इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने चेताया था कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजराइल पूरी ताकत से जवाब देगा।

Advertisement

गाजा पर हमले से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ने एक्स पर एक पोस्ट किया गया था। इसमें कहा गया, "सुरक्षा को लेकर हुए व्यापक परामर्श के बाद PM नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में तत्काल जोरदार हमले करने का निर्देश दिया है।"

10 अक्टूबर को लागू हुआ था सीजफायर

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से 10 अक्टूबर को सीजफायर लागू हुआ था। हालांकि दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे पर इस समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते रहे।

Advertisement

इजरायल ने लगाए हमास पर आरोप

दोनों के बीच तनाव ही चरम पर बना हुआ था। दरअसल, हमास ने एक बंधक के अवशेष लौटाए थे। इजरायल का कहना है कि ये अवशेष उस बंधक के हैं जिसका शव लगभग दो साल पहले ही बरामद किया जा चुका था। इजरायली फॉरेंसिक जांच में यह खुलासा हुआ कि हमास द्वारा सोमवार देर रात लौटाए गए अवशेष वास्तव में एक ऐसे बंधक के थे, जिनका शरीर पहले ही इजरायल को सौंपा जा चुका था। नेतन्याहू के कार्यालय ने इसे "समझौते का स्पष्ट उल्लंघन" बताया। संघर्ष विराम के तहत हमास को 28 बंधकों के शवों में से 16वां शव सौंपना था।

दूसरी ओर हमास ने भी इजरायल पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया और उसने बंधक के शव को लौटाने का प्लान टाल दिया। हमास की मिलिट्री विंग ने कहा कि वह एक बंधक के शव को लौटाने के प्लान को टाल रही है। पहले मंगलवार को रात 8 बजे बंधक के शव लौटाने का फैसला हुआ था।

यह भी पढे़ं: Pakistan-Afghanistan Conflict: दुनिया में शुरू होगी एक और जंग? पाक-अफगानिस्तान वार्ता विफल, ख्वाजा आसिफ के बयान के क्या हैं मायने

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 October 2025 at 07:04 IST