अपडेटेड 2 June 2025 at 14:59 IST
जब हम युवावस्था में होते हैं तो कई बार ऐसा होता है जब हम सही और गलत की पहचान नहीं कर पाते हैं। हम आए दिन मीडिया की खबरों में देखते हैं कि किसी महिला ने पराए मर्द के चक्कर में अपने पति की जान ले ली। मेरठ का नीले ड्रम वाला मामला तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं कि जो अपने प्यार या अपने प्रेमी के प्रति जुनून के लिए पागलपन की हद तक गुजर जाती हैं ऐसी स्थिति में उन्हें अपनी नौकरी तक की चिंता नहीं होती है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल ये मामला इंग्लैंड के यॉर्कशायर की वील्स्टन जेल का है। यहां पर एक महिला गॉर्ड को अपनी ही जेल के एक कैदी से बेपनाह मोहब्बत हो गई।
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल की खबर के मुताबिक 26 साल की महिला गॉर्ड मेगन गिब्स ने नियमों और मर्यादाओं की सारी हदें पार कर दीं। ये सब कुछ तब शुरू हुआ जब मेगन की एक कैदी से नज़दीकियां बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे यह रिश्ता सिर्फ ड्यूटी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मेगन कैदी से दिन-रात फोन पर अश्लील बातचीत करने लगी। बात यहीं खत्म नहीं हुई जब उसका मन इतने से भी नहीं भरा, तो उसने कैदी की मां को तकरीबन 900 मैसेज भेज दिए, जिनमें से कई आपत्तिजनक थे। यह सब सामने आने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस के होश उड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेगन को तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। अब स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि उस पर कानूनी कार्रवाई हो रही है और उसे जेल की सज़ा भी हो सकती है। यह मामला न सिर्फ एक व्यक्तिगत गिरावट की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अगर कानून की रक्षक ही अपने कर्तव्यों से भटक जाए, तो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो जाते हैं।
यह मामला वेस्ट यॉर्कशायर की वील्स्टन जेल का है, जहां एक नई नियुक्त हुई महिला गार्ड मेगन गिब्सन ने अपने पद की मर्यादाएं तोड़कर न केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि जेल प्रशासन की नींव तक हिला दी। वील्स्टन जेल एक ऐसी जगह है जहां वे कैदी रखे जाते हैं जो जल्द ही रिहा होने वाले होते हैं। लेकिन मेगन ने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेने के बजाय, एक कैदी के साथ अनुचित और निजी रिश्ता बना लिया। इतना ही नहीं, मेगन ने कैदी को जेल के उन हिस्सों में जाने की इजाज़त दी जहां उसकी कोई अनुमति नहीं थी, और जेल के बाहर उसके घर भी जाकर मुलाकात की, जो साफ तौर पर जेल नियमों के खिलाफ था। जब यह सब सामने आया, तो प्रशासन ने तुरंत मेगन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। मामला लीड्स क्राउन कोर्ट तक पहुंचा, जहां मेगन ने अपनी गलती स्वीकार की। उसने अदालत में कहा कि उसने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया, और यह भी कबूल किया कि उसके पास गांजा था। यह मामला न केवल एक गार्ड की व्यक्तिगत विफलता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सुरक्षा और विश्वास की ज़िम्मेदारी जब गलत हाथों में जाती है, तो उसका असर पूरे सिस्टम पर पड़ता है।
वेस्ट यॉर्कशायर की वील्स्टन जेल की पूर्व गार्ड मेगन गिब्सन के मामले ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। जेल के एक कैदी से अनुचित रिश्ता, नियमों का उल्लंघन और गांजा रखने जैसे आरोपों को लेकर जब लीड्स क्राउन कोर्ट में सुनवाई हुई, तो जज ने सख्त लहजे में चेतावनी दी, 'ये बेहद गंभीर मामला है, तुम्हें जेल जाना पड़ सकता है।'हालांकि मेगन को फिलहाल जमानत पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन उसकी सजा अगस्त 2025 में तय होगी। कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया कि उसे किसी तरह की नरमी की ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। जज ने दो टूक कहा, 'इससे ज्यादा उम्मीद मत रखो।'मेगन के वकील ने बचाव में कहा कि वह दिमागी तनाव और मानसिक बीमारी से जूझ रही है, और संभव है कि पुराने रिश्ते की घटनाओं के चलते उसे PTSD (पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) हो। हालांकि कोर्ट ने इस तर्क को गंभीरता से लेने से इनकार कर दिया और मामले की गंभीरता पर जोर दिया। अब सबकी निगाहें अगस्त 2025 पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि मेगन को उसके किए की कितनी सज़ा मिलेगी। यह मामला साफ दिखाता है कि कानून और व्यवस्था से खिलवाड़, चाहे किसी भी मानसिक स्थिति में हो, अपने नतीजे जरूर लाता है।
मेगन गिब्सन का मामला अब न केवल वेस्ट यॉर्कशायर की वील्स्टन जेल तक सीमित है, बल्कि यह एक बड़ी और चिंताजनक प्रवृत्ति का हिस्सा बन गया है जो पूरे इंग्लैंड की जेल व्यवस्था को झकझोर रहा है। लीड्स के गिप्टन इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय मेगन अपनी मां और जुड़वां बहन हॉली के साथ रहती है। जब मीडिया ने हॉली से बात करने की कोशिश की, तो उसने साफ शब्दों में कहा, "मुझे इस बारे में बात नहीं करनी।" हालांकि मेगन का मामला अकेला नहीं है। बीते तीन वर्षों में 29 महिला गार्ड्स को कैदियों से अनुचित संबंध रखने के आरोप में नौकरी से हाथ धोना पड़ा है जबकि 2017 से 2019 के बीच यह संख्या सिर्फ 9 थी। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और जनता हैरान है कि जेल जैसी सख्त निगरानी वाली जगह में ऐसे रिश्ते कैसे पनप रहे हैं।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 14:59 IST