अपडेटेड 2 June 2025 at 13:39 IST

4 दरिंदे, 121 दिन और 15 साल की लड़की...हर रात आकर करते थे गैंगरेप; प्रग्नेंट हुई किशोरी तो सच आया सामने; कांप उठा राजस्‍थान

राजस्थान के भरतपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक 15 वर्षीय किशोरी से पड़ोस में रहने वाले 4 युवक हर रात को गैंगरेप किया करते थे। 5 महीनों के बाद जब नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए सच्चाई बताई और एफआईआर भी दर्ज करवाई।

Follow : Google News Icon  
rape-imaginative-pic
4 दरिंदे, 121 दिन और 15 साल की लड़की...हर रात आकर करते थे गैंगरेप; प्रग्नेंट हुई किशोरी तो सच आया सामने; कांप उठा राजस्‍थान | Image: shutterstock-file-pic

राजस्थान के भरतपुर से हैवानियत की वो दास्तां सामने आई है कि सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। यहां एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोस में रहने वाले चार युवकों ने 4 महीनों तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और किशोरी को धमका कर रखा कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वो उसके मां-बाप को जान से मार डालेंगे। दिल दहला देने वाला ये मामला। जब 28 मई को किशोरी के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ तो उसे डॉक्टर के पास दिखाया गया तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद पीड़िता के पिता ने मथुरागेट थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

पीड़िता के पिता ने पुलिस से कहा, साहब! उन दरिंदों को जिंदा मत छोड़ना। उन्होंने मेरी 15 साल की बेटी को 4 महीनों तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया है। अब वो गर्भवती हो गई है... इतना कहकर पीड़िता का पिता बुरीत रह से रोने लगा। पिता ने आगे बताया कि उन दरिंदों ने मेरी बेटी को धमकी दी थी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वो उसके मां-बाप की हत्या कर देंगे। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने आगे बताया कि जब 28 मई को मेरी बेटी के पेट में तेज दर्द हुआ तो उसने अपनी मां को बताया और जब हम उसे अस्पताल लेकर गए और उसका अल्ट्रासाउंड किया गया तो पता चला कि वो 5 महीनों से प्रेग्नेंट है।

अस्पताल में खुला बेटी के साथ हुई हैवानियत का राज

पीड़िता के पिता ने आगे बताया कि मैं मजदूरी करने के लिए गया था मेरी बीवी मेरी बेटी को लेकर जब अस्पताल से घर आई तो बेटी ने सारी सच्चाई मां को बताई और पड़ोस में रहने वाले उन दरिंदों के बारे में भी बताया जिन्होंने उसके साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था। डर की वजह से मेरी बेटी ने किसी को पहले ये बात नहीं बताई थी। जब पड़ोसी युवक को इस बात की भनक लगी कि नाबालिग गर्भवती है तो वो उसका गर्भपात करवाना चाहता था। जब मैं घर पर नहीं था तब वो लड़का और उसके परिवार वाले मेरे घर पहुंचे और मेरी बेटी को बहला-फुसला कर अस्पताल लेकर गए थे। वो लोग मेरी बेटी के गर्भपात करवाने की तैयारी में थे लेकिन जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी मिली मैं अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंच गया और अपनी बेटी को उनके चंगुल से छुड़ाया। 

नाबालिग ने सुनाई पुलिस को अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां

31 मई को एक युवती के पिता अपनी बेटी को लेकर मथुरागेट थाने पहुंचे और गंभीर अपराध की शिकायत दर्ज कराई। दर्ज एफआईआर में युवती ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक पिछले साल दिसंबर में, उस समय जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे, रात के वक्त जबरन घर में घुस आया। उसने उसे डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण किया। कुछ समय बाद उसके दो साथी भी घर में घुस आए और उन्होंने भी युवती के साथ जबरदस्ती की। इसके बाद, आरोपी युवक और उसके तीन साथी लगातार चार महीने तक अलग-अलग मौकों पर घर में घुसते रहे और शारीरिक शोषण करते रहे। साथ ही, वे युवती को डराते-धमकाते रहे ताकि वह किसी को कुछ न बता सके। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की धमकियों और डर के कारण वह चार महीने तक चुप रही और यह बात अपने माता-पिता को नहीं बता सकी। अंततः जब उसने हिम्मत करके सारी घटना बताई, तो उसके पिता तुरंत उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः तीसरी शादी की चाहत, साली को फंसाने का चक्कर; शख्स ने पत्नी को दी मौत
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 13:16 IST