अपडेटेड 2 March 2025 at 19:21 IST
यूक्रेन को मिला यूरोपीय देशों का साथ, ब्रिटेन में जेलेंस्की का भव्य स्वागत, PM स्टार्मर ने कही बड़ी बात
Trump Zelenskyy Controversy: ट्रंप के साथ विवाद के बाद यूक्रेन को यूरोपीय देशों का साथ मिला। UK में पीएम स्टार्मर ने गले लगाकर जेलेंस्की का स्वागत किया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Trump Zelenskyy Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस को लेकर विश्वपटल पर चर्चा जारी है। दोनों नेताओं के बीच हुई बहस के बाद जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे। ब्रिटेन में जेलेंस्की का पीएम कीर स्टार्मर ने गले लगाकर स्वागत किया। वहीं अमेरिका के इस बर्ताव के बाद यूरोपीय देशों ने यूक्रेन का समर्थन दिया है।
हालांकि, यूक्रेन के यूरोपीय पार्टनरों और दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं ने एक तरफ तो जेलेंस्की का समर्थन किया वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस के ट्रंप के साथ भी खड़ा नजर आ रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, "ट्रंप स्थायी शांति चाहते हैं, और मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उन पर और जेलेंस्की पर भरोसा करता हूं। जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपनी बैठक में कुछ भी गलत नहीं किया।" पीएम स्टारमर ने स्थायी शांति के लिए तीन घटकों पर ध्यान केंद्रित किया: एक मजबूत यूक्रेन, यूरोप की सुरक्षा और अमेरिकी समर्थन। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पुतिन पर भरोसा नहीं है, यही वजह है कि वे यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी की मांग कर रहे हैं।
अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच की दरार हुई उजागर
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मीडिया के सामने हुई इस तीखी बहस के बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से चले गए। दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस और जेलेंस्की के प्रति उमड़े समर्थन ने यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और यूरोप के बीच उभरी गहरी दरार को उजागर कर दिया है।
यूरोपीय देशों ने किया यूक्रेन का समर्थन
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आपने जो गरिमा दिखाई, उसने यूक्रेन के लोगों की बहादुरी को दर्शाया है। मजबूत, बहादुर और निडर बने रहें, प्रिय वोलोदिमीर जेलेंस्की। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करते रहेंगे।"
Advertisement
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, "एक हमलावर है: रूस। एक पीड़ित है: यूक्रेन। हमारा तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करना और रूस पर प्रतिबंध लगाना सही था- और ऐसा करते रहना सही भी है। हमारे से मेरा तात्पर्य अमेरिकी, यूरोपीय, कनाडाई, जापानी और कई अन्य से है।"
उन्होंने आगे लिखा कि उन सभी का आभार जिन्होंने मदद की और कर रहे हैं। उन लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं जो शुरू से ही लड़ रहे हैं - क्योंकि वे अपनी गरिमा, अपनी स्वतंत्रता, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं।
Advertisement
ट्रंप-जेलेंस्की विवाद पर क्या बोलीं मेलोनी?
वहीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा, "वे कूटनीति को पुनः पटरी पर लाने के लिए यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच शिखर सम्मेलन का आह्वान करेंगी। अमेरिका, यूरोपीय देशों और सहयोगियों के बीच तत्काल एक शिखर सम्मेलन आयोजित किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें इस बारे में खुलकर बात की जाए कि हम आज की बड़ी चुनौतियों से कैसे निपटना चाहते हैं। इसकी शुरुआत यूक्रेन से हो, जिसका हमने हाल के वर्षों में मिलकर बचाव किया है।"
जर्मनी के अगले संभावित चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने X पर लिखा, "प्रिय वोलोदिमीर जेलेंस्की, हम अच्छे और मुश्किल समय में यूक्रेन के साथ खड़े हैं। हमें इस भयानक युद्ध में कभी हमलावर और पीड़ित को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए।"
एस्टोनिया के प्रधानमंत्री क्रिस्टन मिशल ने कहा कि उनका देश स्वतंत्रता की लड़ाई में जेलेंस्की और यूक्रेन के साथ एकजुट है। हमेशा। क्योंकि यह सही है, आसान नहीं है।
इसके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फिनलैंड के प्रधानमंत्री पेटरी ओर्पो, लात्विया के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स, लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री लुक फ्रीडेन, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने यूक्रेन और जेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 19:21 IST