अपडेटेड 18 July 2024 at 11:23 IST

दक्षिण-पश्चिमी चीन के एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से 8 लोगों की मौत

China Fire: दक्षिण-पश्चिमी चीन के एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है।

Engineering student found dead in Shillong college
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Reference image

China Fire: दक्षिण-पश्चिमी चीनी शहर जिगोंग में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शाम छह बजे के कुछ देर बाद 14 मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

उसने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई।

एजेंसी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत में कितने लोग थे, आग कब लगी या आग लगने का कारण क्या था। इमारत में एक डिपार्टमेंटल स्टोर, कार्यालय, रेस्तरां और एक फिल्म थियेटर है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: पुणे के पूर्व डिप्टी मेयर के बेटे ने SUV से टेम्पो को मारी टक्कर, 3 लोग घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 11:19 IST