अपडेटेड 18 July 2024 at 11:16 IST

पुणे के पूर्व डिप्टी मेयर के बेटे ने SUV से टेम्पो को मारी टक्कर, 3 लोग घायल

Maharashtra SUV Accident: पुणे के पूर्व उप महापौर के बेटे ने एसयूवी से टेम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
6-year-old girl crushed to death by bus in Nagpur
SUV से टेम्पो की टक्कर | Image: PTI/representative

Maharashtra SUV Accident: पुणे के पूर्व उप महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के नेता बंडू गायकवाड़ के बेटे ने कथित तौर पर अपनी एसयूवी गाड़ी से एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बंडू गायकवाड़ का बेटा सौरभ गायकवाड़ (25) गलत दिशा में 'टाटा हैरियर' चला रहा था, जिससे मंगलवार तड़के पुणे स्थित मंजरी-मुंधवा रोड पर यह हादसा हो गया, जिसमें वह भी घायल हो गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज गति से आ रही एसयूवी मुर्गियों से भरे टेम्पो से टकरा जाती है।

पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक और उसका सहायक भी हादसे में घायल हो गए।

Advertisement

पुलिस के अनुसार हादसे के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जो कथित तौर पर लापरवाही से और गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। हमने उसे हिरासत में नहीं लिया है, क्योंकि अभी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।"

Advertisement

ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 11:16 IST