अपडेटेड 2 October 2024 at 14:27 IST
ईरान ने किया हमला तो बौखलाए ट्रंप, कहा-ये 2 स्कूली बच्चों की लड़ाई, जब तक मैं राष्ट्रपति रहा...
Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया। ट्रंप ने ईरान और इजरायल की तुलना स्कूल के बच्चों से की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Donald Trump on Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव को देखकर दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने ईरान और इजरायल की तुलना स्कूल में लड़ रहे दो बच्चों से कर दी है। ट्रंप ने ये भी दावा किया कि जब तक वो अमेरिका के राष्ट्रपति रहे उन्होंने ईरान की सैन्य शक्ति को काबू में रखा।
अमेरिका चुनाव से पहले ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर रिएक्शन देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इसका दोषी बाइडन प्रशासन को ठहराया। उन्होंने एक बयान में कहा कि दुनिया जल रही है और हालात काबू से बाहर हो रहे हैं। हमारे पास कोई नेतृत्व नहीं है।
ईरान-इजरायल युद्ध पर ट्रंप का बयान
बता दें कि मंगलवार को देर रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइल से हमला बोल दिया। इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने एक के बाद एक करीब 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हमले में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। इजरायल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। इस हमले के बाद एक बार फिर दो देश आमने-सामने हो गए हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमले की निंदा करते हुए ईरान को खुली चेतावनी दे डाली है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव की तुलना बच्चों से कर दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ऐसा लग रहा है स्कूल कैंपस में दो बच्चे लड़ रहे हैं। जब मैं अमेरिका का राष्ट्रपति था तो ईरान की सैन्य क्षमता नहीं बढ़ने दी। ये सच में बहुत बुरा हुआ है लेकिन उन्हें ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसे ऐसे समझें कि दो बच्चे स्कूल में लड़ रहे हों। कभी-कभी आपको इसे थोड़ा सा जाने देना होगा। हम देखेंगे कि आगे क्या होता है, लेकिन ये एक भयानक युद्ध है।
Advertisement
ईरान को चुकानी होगी भारी कीमत: नेतन्याहू
ईरानी सेना द्वारा इजरायल पर हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है। पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं। लोगों को बंकरों में जाने के लिए कहा गया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 13:52 IST