अपडेटेड October 2nd 2024, 12:50 IST
S Jaishankar On Israel - Iran war: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत मध्य पूर्व देशों में बढ़ते संघर्ष से चिंतित है, क्योंकि इजरायल और ईरान के बीच तनाव पूर्ण पैमाने पर युद्ध में विकसित होने का खतरा है। हालांकि, जयशंकर ने साफ शब्दों में कहा कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने जो इजरायल पर ड्रोन अटैक किया था उसे भारत आतंकी हमला मानता है।
इजरायल पर ईरान द्वारा मिसाइल अटैक से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन में एक थिंक टैंक के साथ बातचीत के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि कठिन समय में संचार के महत्व को कम न समझें। यदि कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें कहा जाना चाहिए, आगे बढ़ाया जाना चाहिए और वापस लौटाया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि वे सभी योगदान हैं जो हम कर सकते हैं, और हम करते हैं।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इजरायल को जवाबी हमले का पूरा अधिकार है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों को ध्यान में रखने की नसीहत दी है।
एस जयशंकर ने साफ कहा कि दो देशों की लड़ाई में वहां के आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि युद्ध के बढ़ने की संभावना को लेकर चिंतित हैं। न केवल लेबनान में जो कुछ हुआ, बल्कि हौथिस और लाल सागर और ईरान और इजराइल के बीच होने वाली किसी भी गतिविधियों को लेकर भी।
वाशिंगटन में एक थिंक टैंक के साथ बातचीत के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि हम 7 अक्टूबर को आतंकवादी हमला मानते हैं। हम समझते हैं कि इज़राइल को जवाब देने की ज़रूरत है, लेकिन हम यह भी मानते हैं कि किसी भी देश की किसी भी प्रतिक्रिया को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून को ध्यान में रखना होगा और उसे नागरिक आबादी के लिए किसी भी क्षति या प्रभाव के बारे में सावधान रहना चाहिए।
PM नेतन्याहू ने भरी हुंकार
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खुले चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल पर हमला करके उसने बड़ी गलती कर दी है और इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि ईरान ने इजराइल पर मंगलवार रात को सैकड़ों मिसाइल दागी हैं। हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है। पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं। लोगों को बंकरों में जाने के लिए कहा गया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई।
पब्लिश्ड October 2nd 2024, 11:15 IST