sb.scorecardresearch

Published 08:19 IST, October 2nd 2024

'मिसाइल अटैक कर गलती की, इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी', PM नेतन्याहू की ईरान को दो टूक

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खुले चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल पर हमला करके उसने बड़ी गलती कर दी है और इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Iran Israel War
PM नेतन्याहू की ईरान को चेतावनी | Image: Republic/AP

ईरान ने इजरायल पर हमला ( Iran Israel Crisis) कर दिया है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने एक के बाद एक करीब 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हमले में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। इजरायल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। इस हमले के बाद एक बार फिर दो देश आमने-सामने हो गए हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमले की निंदा करते हुए ईरान को खुली चेतावनी दे डाली है।

ईरान ने इजराइल पर मंगलवार रात को सैकड़ों मिसाइल दागी हैं। हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है। पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं। लोगों को बंकरों में जाने के लिए कहा गया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई। इसके बाद PM नेतन्याहू ने ईरान को खुली चेतावनी दी है।

ईरानी को PM नेतन्याहू की चेतावनी

ईरानी हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने X पोस्ट पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लिखा "ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम हमारे दुश्मनों से बदला लेंगे। हम पर जो भी हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे।  इस पर हम कामय रहेंगे। हमारा डिफेंस काफी मजबूत है और अमेरिका भी हमारे साथ खड़ा है। हमले में मध्य और दक्षिण क्षेत्र में थोड़ा नुकसान हुआ है मगर कोई इजरायली घायल नहीं हुआ है। मिसाइल हमले की तरह इस आतंकवादी हमले के पीछे भी एक जानलेवा मार्गदर्शक हाथ था। यह तेहरान से आया था।

बदले की जगह और समय हम तय करेंगे- IDF

वहीं, ईरान के हमले को लेकर IDF ने कहा है कि 'सही समय पर इजरायल जवाब देगा। बदले की जगह और समय हम तय करेंगे। फिलहाल नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। IDF के प्रवक्ता ने कहा है कि खुद को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे। इजरायल पर जो हमला करता है उसे भारी कीमक चुकानी पड़ती है। ईरानी ने बड़ी गलती कर दी है। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि देश की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से चालू है, जो खतरों का पता लगा रही है और उन्हें रोक रही है।

हिजबुल्लाह पर हमला नहीं रूकेगा- इजरायल

ईरान के इस हमले के साथ ही इजराइल का करीब एक वर्ष पहले हिजबुल्ला और हमास के उग्रवादियों के साथ शुरू हुआ संघर्ष भीषण रूप से उग्र हो गया है और इसके पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र में फैलने का खतरा मंडराने लगा है। इजरायल ने कहा है कि वह हिजबुल्लाह पर तब तक हमला करता रहेगा जब तक कि लेबनान सीमा के पास के घरों से विस्थापित नागरिकों के लिए वापस लौटना सुरक्षित नहीं हो जाता। इजराइलियों के मोबाइल फोन पर सुरक्षित स्थान पर रहने के आदेश भेजे गए और राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें: इजरायल पर ईरानी हमले के बाद एक्शन में अमेरिका, बाइडेन ने दिए निर्देश

Updated 08:19 IST, October 2nd 2024