अपडेटेड 10 January 2026 at 08:15 IST
ईरान में शहर-शहर फैली बगावत की आग, खतरे में खामेनेई की कुर्सी, ट्रंप ने फिर चेताया- 'वहीं मारेंगे, जहां सबसे ज्यादा दर्द हो...'
Donald Trump on Iran Protest: Anti-Khamenei Protests live updates: ईरान में आर्थिक संकट के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन तेज हो गया है। खामेनेई शासन के खिलाफ भड़का जनाक्रोश है। इस बीच अमेरिका भी ईरान के हालातों पर नजर रखे हुए है। डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ईरानी सरकार को चेता रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Trump warns Iran: ईरान में बढ़ती महंगाई और सरकार विरोधी प्रदर्शन दिन पर दिन तेज होते जा रहे हैं, जो सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई की सत्ता को सीधी चुनौती दे रहे हैं। देश के 100 से ज्यादा शहरों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हम उन्हें वहां मारेंगे, जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द होगा।
ईरान में करीब 13 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जनता सड़कों पर है। जगह-जगह आगजनी और नारेबाजी हो रही है। कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुईं। देश भर में इंटरनेट ठप पड़ी है और टेलीफोन लाइनें काट दी गई हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई की कुर्सी खतरे में है।
लगातार ईरानी सरकार को धमका रहे ट्रंप
ईरान में फैली बगावत की आग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियां की ओर से भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं। वो लगातार ईरानी सरकार को चेता रहे हैं कि प्रदर्शनकारियों को मारते हैं, तो अमरिका कार्रवाई कर सकता है। अब ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को चेतावनी दी है।
ट्रंप ने हालिया बयान में कहा, "ईरान बड़ी मुसीबत में है। मुझे लगता है कि लोग कुछ ऐसे शहरों पर कब्जा कर रहे हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। हम स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं।"
Advertisement
‘वहीं करारा प्रहार करेंगे जहां…’
उन्होंने कहा कि मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर वे पहले की तरह लोगों की हत्या करना शुरू करते हैं, तो हम हस्तक्षेप करेंगे। हम उन्हें वहीं करारा प्रहार करेंगे जहां उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इसका मतलब जमीन पर सेना भेजना नहीं है, बल्कि उन्हें वहीं करारा प्रहार करना है जहां उन्हें दर्द ज्यादा हो, इसलिए हम ऐसा नहीं होने देना चाहते।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "ईरान में जो हो रहा है वह वाकई अविश्वसनीय है। यह देखना आश्चर्यजनक है। उन्होंने अपनी जनता के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है और अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, तो देखते हैं आगे क्या होता है।"
Advertisement
प्रदर्शनकारियों के बारे में ट्रंप ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ईरान में प्रदर्शनकारी सुरक्षित रहेंगे क्योंकि यह इस समय बहुत खतरनाक जगह है और मैं ईरानी नेताओं से फिर कहता हूं कि बेहतर होगा कि आप गोलीबारी शुरू न करें क्योंकि हम भी गोलीबारी शुरू कर देंगे।"
ट्रंप अपने देश के मुद्दों पर ध्यान दें- खामेनेई
ट्रंप की इन धमकियों के बीच शुक्रवार, 9 जनवरी को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ऐलान किया कि इस्लामिक रिपब्लिक न तो पीछे हटेगा और न ही विदेशी ताकतों की तरफ से की गई कार्रवाई को बर्दाश्त करेगा। उन्होंने कहा कि बाहर की ताकतों के लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को ईरानी लोग और इस्लामिक सिस्टम दोनों ही रिजेक्ट कर देंगे।
ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वाशिंगटन को ईरान के अंदरूनी मामलों पर कमेंट करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। ट्रंप को अपने देश के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 08:15 IST