अपडेटेड 21 June 2025 at 19:03 IST
इजरायल के साथ जारी जंग के बीच ईरान में तगड़ा भूकंप आया है। ईरान में आए भूकंप के बाद से अलग-अलग अटकलें भी लगाई जा रही है। बता दें, इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। वहीं ईरान के बारे में जानकारी दी जा रही है कि परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है। इस बीच भूकंप को परमाणु हथियार से जोड़कर कयास लगाए जा रहे हैं।
5.1 की तीव्रता से ईरान के परमाणु ठिकाने के पास धरती हिली। ईरानी मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार ये भूकंप सेमनान से 27 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में आया, जो कि 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। भूकंप के आने के बाद से लोग अलग-अलग तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
कई लोग इस भूकंप को इजरायल की ओर से किए जा रहे हमले से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, इजरायल लगातार ईरान के परमाणु ठिकानों पर निशाना साध रहा है। इजरायल के ईरान पर हमले का कारण ही परमाणु प्रोग्राम है। वहीं इजरायल ने कई परमाणु ठिकानों को तहस-नहस करने का दावा भी किया है। ऐसे में लोग अटकलें लगा रहे हैं, कि कहीं इजरायल के हमले की वजह से ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटी में कोई दिक्कत तो नहीं आ गई।
एक सवाल ये भी है कि कहीं ईरान ने अपने परमाणु हथियार की टेस्टिंग तो नहीं कर ली है। अमेरिका और इजरायल लगातार ईरान को ऐसा करने से रोकने में लगा है। हालांकि, अमेरिका केवल धमकियां दे रहा है, लेकिन इजरायल ने ईरान को रोकने के लिए उसपर हमला भी कर दिया। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात को दोहराया भी है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब आ गया है। ऐसे में लोगों को ये शक हो रहा है कि कहीं ये भूकंप इसलिए तो नहीं आया, क्योंकि ईरान ने परमाणु हथियार की टेस्टिंग की है।
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 19:03 IST