अपडेटेड 21 June 2025 at 17:47 IST
इजरायल के हमले में ईरान का एक और न्यूक्लियर वैज्ञानिक ढेर, IDF ने परमाणु ठिकाने पर हमले के बाद का Video किया जारी
इजरायल के हमले में ईरान का एक और परमाणु वैज्ञानिक ढेर हो गया है। IDF ने ईरान के परमाणु ठिकाने पर हमले के बाद के हालात का वीडियो भी जारी किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

इजरायल और ईरान के बीच जंग का आज 9वां दिन है। बता दें, इजरायल ने हमले की शुरुआत के साथ ही ईरान के 9 न्यूक्लियर वैज्ञानिक और एक्सपर्ट्स को मार गिराया था। वहीं ताजा अपडेट में इजरायल ने ईरानी मीडिया के हवाले से जानकारी सामने आई है कि ईरान के एक और न्यूक्लियर वैज्ञानिक की हमले में मौत हो गई है। इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर फेसिलिटी और एटमी रिएक्टर के भी निशाना बनाया है।
IDF ने ईरान के इस्फहान परमाणु संयंत्र पर हवाई हमलों के बाद के हालात का एक वीडियो भी जारी की है। आईडीएफ के अनुसार, 13 जून को इशाफान पर पहले हमले में यूरेनियम रूपांतरण बुनियादी ढांचे और प्रयोगशालाओं सहित कई महत्वपूर्ण खंड नष्ट हो गए। आईडीएफ का कहना है कि रात भर किए गए हमलों का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को और अधिक नुकसान पहुंचाना था।
न्यूक्लियर वैज्ञानिक और उसकी पत्नी की मौत
मेहर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान में इजरायली हमले में एक ईरानी परमाणु वैज्ञानिक, इसार तबातबाई-कमशेह और उनकी पत्नी की मौत हो गई। रिपोर्टों के अनुसार, वैज्ञानिक की मौत दो दिन पहले तेहरान में एक अपार्टमेंट पर ड्रोन हमले में हुई।
IDF ने 9 ईरानी न्यूक्लियर वैज्ञानिकों को मार गिराया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर IDF ने एक वीडियो साझा कर जानकारी दी है कि 9 वरिष्ठ वैज्ञानिक और एक्सपर्ट्स ईरानी शासन के परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार थे। खुफिया जानकारी के आधार पर इन 9 वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स को मारा गया है। ये सभी वैज्ञानिक और विशेषज्ञ ईरानी परमाणु हथियारों के प्रोजेक्ट के लिए बेहद अहम थे। उनका खात्मा शासन की सामूहिक विनाश के हथियार हासिल करने की क्षमता के लिए एक बड़ा झटका है।
Advertisement
IDF ने तोड़ी ईरान के परमाणु प्रोजेक्ट की कमर
IDF ने ईरान के जिन 9 वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स को मौत के घाट उतारा है, उनमें फेरेयदून अब्बासी, परमाणु इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट; मोहम्मद मेहदी तेहरांची, भौतिक विज्ञान के एक्सपर्ट; अकबर मोटालेबी जादेह, रासायनिक इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट; सईद बरजी, सामग्री इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट; अमीर हसन फखाही, भौतिक विज्ञान के एक्सपर्ट; अब्द अल-हामिद मिनौशहर, रिएक्टर भौतिकी के एक्सपर्ट; मंसूर असगरी, भौतिक विज्ञान के एक्सपर्ट; अहमद रजा जोलफागरी दरयानी, परमाणु इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट; और अली बखौई कतीरीमी, यांत्रिकी के एक्सपर्ट शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: ईरान से रेस्क्यू 290 भारतीय छात्र पहुंचे दिल्ली, 'ऑपरेशन सिंधु' के लिए खोला गया एयरस्पेस; सुबह 10 बजे एक और फ्लाइट करेगी लैंड
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 17:47 IST