अपडेटेड 3 November 2023 at 14:50 IST

7 अक्टूबर को क्रूरता का नंगा नाच करने वाले हमास के आतंकी मौत के लिए भी तरसेंगे, इजरायल ने बनाया ये प्लान!

Israel-Hamas War: गिरफ्तार में लिए गए आतंकियों पर भी अब इजरायल सरकार कोई रहम नहीं दिखाने वाली है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जमीन तैयार की जा रही है।

israel-hamas war
israel-hamas war | Image: self

Israel-Hamas War: इजरायल कथित तौर पर एक विशेष न्यायाधिकरण बनाने की योजना बना रहा है, जो 7 अक्टूबर के नरसंहार में भाग लेने वाले सैकड़ों गिरफ्तार हमास आतंकियों के खिलाफ आपराधिक मामलों की निगरानी करेगा। आपको बता दें कि इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर के बाद 200 से ज्यादा आतंकियों को हिरासत में लिया था।

स्टोरी की खास बातें

  • हिरासत में लिए गए आतंकियों की भी सजा नहीं होगी आसान
  • इजरायल बनाए सख्त जस्टिस सिस्टम, कांप उठेंगे आतंकी
  • जानिए इजरायली मीडिया में क्या-क्या दावे किए जा रहे हैं

हिरासत में लिए गए आतंकियों की भी सजा नहीं होगी आसान

कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर के अनुसार, माना जा रहा है कि जो कानून इजरायल के रेगुलर अपराधियों पर लागू हो रहे हैं, वो आतंकियों पर भी लागू करना मुकदमा चलाने का सही तरीका नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात पर चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि हिरासत में लिए गए आतंकियों को कैसी सजा दी जाए।

आपको बता दें कि इजरायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन के बाद कई और हमास आतंकियों को इजरायल लाने की उम्मीद है। ऐसे में कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं कि  इसके लिए संभावित समाधान एक विशेष कानून हो सकता है, जो हमास के खिलाफ एक ऐतिहासिक न्यायिक मामला चलाने के उद्देश्य से हत्यारे आतंकी समूह के लक्ष्यों, जड़ों, वित्तपोषकों और गतिविधियों को दुनिया के सामने पेश करने के लिए एक न्यायाधिकरण को सशक्त बनाएगा। हालांकि, इजरायली जस्टिस सिस्टम ने इस रिपोर्ट को न कन्फर्म किया और न ही इसे मानने से इनकार किया है।

28 दिनों में पहली बार IDF और हमास आमने-सामने

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा- 'कई विमानों द्वारा समर्थित आर्मर फोर्सेज और पैदल सेना हमास द्वारा उपयोग की जाने वाली चौकियों, कमांड सेंटरों, लॉन्चिंग पोजीशन और अतिरिक्त आतंकी बुनियादी ढांचे पर हमला कर रही है। हमारे जवान फेस-टू-फेस के युद्ध में आतंकियों का खात्मा कर रहे हैं।'

Advertisement

वहीं, इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारी सेना कई ओर से घेरकर गाजा पट्टी में दुश्मनों का सफाया करने में जुटी है। 

ये भी पढ़ेंः अब रूस के वैगनर ग्रुप की होगी युद्ध में एंट्री? हिजबुल्लाह को भेजेगा एयर डिफेंस सिस्टम, अमेरिकी मीडिया का बड़ा दावा

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 November 2023 at 14:50 IST