अपडेटेड 27 November 2025 at 00:21 IST

धू-धू कर जल रही 32 मंजिला 7 हाई-राइज इमारत, हांगकांग अपार्टमेंट आग में अब तक 36 मौतें, करीब 279 लापता

Hong Kong high-rise fire : इस आवासीय परिसर में 8 इमारतें थीं जिनमें लगभग 2,000 अपार्टमेंट थे और लगभग 4,800 निवासी रहते थे, जिनमें कई बुजुर्ग लोग भी शामिल थे। यह आवासीय परिसर 1980 के दशक में बना था और हाल ही में इसका बड़े पैमाने पर नवीनीकरण किया गया है।

Death toll in Hong Kong high-rise fire rises to 36
हांगकांग अपार्टमेंट आग में अब तक 36 मौतें | Image: AP

Hong Kong Fire : हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार 32 मंजिला आवासीय टावरों में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी है। इस भयानक आग ने 7 हाई-राइज इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस दर्दनाक हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर अब तक 36 पहुंच गया है, जबकि 279 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

आग की भयावहता इतनी थी कि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शहर के इतिहास में सबसे घातक साबित हो रही है, जिसने पूरे क्षेत्र को धुंए से काला कर दिया है। इस आवासीय परिसर में करीब 2,000 फ्लैट हैं, अचानक उठी आग की लपटों ने ऊंची इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया।

(PC-AP)

आग कैसे लगी और क्या हुआ?

खबरों के मुताबिक आग ताई पो के एक व्यस्त आवासीय इलाके में भड़की। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग एक पुरानी अपार्टमेंट बिल्डिंग से शुरू होकर तेजी से आसपास की इमारतों तक फैल गई। घनी आबादी वाले इस इलाके में सैकड़ों परिवार रहते हैं, जहां ज्यादातर लोग कामकाजी हैं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बचाव कार्यकर्ताओं को इमारतों तक पहुंचने में कठिनाई हुई।

(PC-AP)

आग लगने के सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस लीक की आशंका जताई जा रही है। हांगकांग फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट ने बताया कि आग बुझाने के लिए 200 से अधिक फायरफाइटर्स और दर्जनों वाहनों को लगाया गया। बचाव अभियान अब भी जारी है, लेकिन मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश मुश्किल बनी हुई है।

Advertisement

आर्थिक मदद का ऐलान

फायर सर्विसेज विभाग ने इसे "लेवल-5 अलार्म फायर" घोषित किया, जो हांगकांग में आग की सबसे गंभीर श्रेणी मानी जाती है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। कई परिवार पूरी तरह बिखर चुके हैं। अस्पतालों में भर्ती घायलों की संख्या 30 के आसपास बताई जा रही है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि धुएं से सांस लेने में दिक्कत और जलने के घावों के कारण कई मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

(PC-AP)

हांगकांग सरकार ने तुरंत आपातकालीन मोड में काम शुरू कर दिया। चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। राज्य आपदा राहत फंड से प्रभावितों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जिसमें मृतकों के परिजनों को 5 लाख हांगकांग डॉलर का मुआवजा शामिल है। स्थानीय स्कूलों और कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।

Advertisement
(PC-AP)

ये भी पढ़ें: कानपुर की देन है अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर शान से लहरा रहा स्वदेशी धर्म ध्वज, जानें कितना है वजन और किस कपड़े से हुआ तैयार?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 00:21 IST