अपडेटेड 5 September 2025 at 07:53 IST

क्या अमर होना चाहते हैं किम-शी और पुतिन? पावरफुल नेताओं की बातचीत हुई लीक

चीन के विक्ट्री डे परेड के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन चीन पहुंचे थे। इस दौरान शी-किम और पुतिन की बातचीत माइक से लीक हो गई, जिसके बाद से यह चर्चा हो रही है कि क्या दुनिया के ये पावरफुल नेता अमर होना चाहते हैं?

Putin-Jinping-Kim Jong
पुतिन-जिनपिंग और किम जोंग उन। | Image: AP

आजकल चर्चा हो रही है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमर होना चाहते हैं। दरअसल, चीन में आयोजित SCO समिट काफी चर्चा में रहा और पूरी दुनिया की नजर इस समिट में शामिल हुए नेताओं पर थी। वहीं इसके बाद चीन ने विक्ट्री डे परेड भी निकाला, जिसमें नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी शामिल हुए। विक्ट्री परेड के कार्यक्रम से शी जिनपिंग, व्लादिमीर पुतिन और किम की बातचीत लीक हुई है, जिसके बाद से उनके अमर होने की प्लानिंग पर चर्चा होने लगी।

वीडियो में शी और पुतिन 150 सालों तक जीने की बातें कर रहे हैं, जिसपर किम मुस्कुराते नजर आए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "लोग शायद ही कभी 70 साल से अधिक जीवित रहते हैं, लेकिन आजकल 70 साल की उम्र में भी आप बच्चे ही हैं।" इस पर रूसी राष्ट्रपति के ट्रांसलेटर ने चीनी भाषा में कहा, "बॉयो टेक्नोलॉजी के विकास के साथ इंसानों के अंगों को लगातार ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। लोग उम्र बढ़ने के साथ जवान भी हो सकते हैं और यहां तक ​​कि अमर भी हो सकते हैं।"

क्या अमर होने की प्लानिंग कर रहे पावरफुल लीडर?

राष्ट्रपति जिनपिंग इसपर कहते हैं कि भविष्यवाणी है कि इस सदी में लोगों का 150 सालों तक जीना संभव हो सकता है। इसी बातचीत के आधार पर यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या ये तीन नेता अमर होना चाहते है? वहीं इस बातचीत को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन की ओर से स्पष्टीकरण भी सामने आया।

ऑर्गन ट्रांसप्लांट से नहीं रूक सकता बुढ़ापा

रूसी राष्ट्रपति ने बताया, "मेडिकल में जितने डेवलपमेंट हुए और फिर ऑर्गन ट्रांसप्लांट से संबंधित सभी प्रकार के सर्जरी से लोगों में उम्मीद जगती है कि आने वाला समय वैसा नहीं रहेगा जैसा अभी है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ ऑर्गन रिप्लेसमेंट से बुढ़ापे को नहीं रोका जा सकता।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Kim Jong Un: डाइनिंग कार, वाइन-बार से सैटेलाइट फोन तक... किम जोंग की बख्तरबंद ट्रेन एक किला है, जो किन-किन देशों का कर सकती है सफर?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 September 2025 at 07:53 IST