अपडेटेड 1 June 2025 at 19:07 IST
विमान हादसों की खबरें अब आम हो चली है। भारत समेत दुनिया भर में किसी ने किसी वजह से हर रोज कई फ्लाइट या तो रद्द हो जाती हैं, या फिर बीच रास्ते से उन्हें डायवर्ट किया जाता है। ताजा मामला चीन से सामने आया है। चीन की प्रमुख एयरलाइन चाइना सदर्न (China Southern Airlines) के विमान में सवार दर्जनों यात्रियों की सांसे उस वक्त अटक गई, जब हवा में यात्रा के दौरान विमान में आग लग गई।
ओवरहेड लगेज कंपार्टमेंट में आग लगने से विमान में धुंआ-धुंआ हो गया और यात्रियों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी। ये हादसा चाइना सदर्न एयरलाइंस की फ्लाइट CZ6850 में हुआ है, जो Airbus A320-251N है। आग लगने के बाद फ्लाइट को हैंगझोउ, चीन में डायवर्ट किया गया। एयरलाइन के बयान के अनुसार, 31 मई को Hangzhou से Shenzhen जाने वाली उड़ान CZ6850 में एक यात्री की कैमरा बैटरी और पावर बैंक से धुआं निकला। जिसके बाद क्रू ने तुरंत विमान वापसी की घोषणा की। उड़ान को टेकऑफ के 15 मिनट बाद ही सुरक्षित लैंड कराया गया।
इस फ्लाइट ने 02:23 UTC पर HGH (हांग्जो जियाओशान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे) से SZX (शेन्जेन बाओआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे) के लिए उड़ान भरी थी। शुरुआती चरण के दौरान ही एक यात्री के कैरी-ऑन लगेज में रखे पावर बैंक और कैमरा बैटरी अपने आप ओवरहेड केबिन कम्पार्टमेंट में जल गई। केबिन क्रू ने आग बुझाने की कोशिश की और सफलतापूर्वक आग बुझा दी गई। लेकिन तब तक विमान में धुंआ-धुंआ हो चुका था। फ्लाइट क्रू ने हांग्जो एयरपोर्ट पर लौटने का फैसला किया और विमान ने 02:38 UTC पर सुरक्षित लैंडिंग की। फ्लाइट ने फिर से 06:23 UTC पर HGH से उड़ान भरी, 08:05 UTC पर SZX में पहुंची।
इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आपको बतादें, पैसेंजर उड़ानों में पावर बैंक में आग लगने की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आग की बार-बार होने वाली घटनाओं के कारण, कई देशों और क्षेत्रों की एयरलाइंस ने विमान में पावर बैंक ले जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 18:56 IST