अपडेटेड 7 December 2025 at 17:43 IST

जापान के खिलाफ आक्रामक हुआ चीन, टोक्यो के लड़ाकू विमान पर किया 'रडार लॉक', दुनिया में हड़कंप; क्या छिड़ेगा एक और युद्ध?

जापान के डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, शनिवार को इंटरनेशनल वाटर्स में जापानी मिलिट्री जेट्स पर चीनी फाइटर एयरक्राफ्ट ने फायर-कंट्रोल रडार लॉक कर दिया।

China-Japan Conflict
China-Japan Conflict | Image: X/@ModJapan_en/Freepik

जापान के डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, शनिवार को इंटरनेशनल वाटर्स में जापानी मिलिट्री जेट्स पर चीनी फाइटर एयरक्राफ्ट ने फायर-कंट्रोल रडार लॉक कर दिया। यह घटना टोक्यो और बीजिंग के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है।

क्योडो की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो में रविवार सुबह एक प्रेस ब्रीफिंग में जापानी डिफेंस मिनिस्टर शिंजिरो कोइजुमी ने दो घटनाओं की जानकारी दी, जिसमें एक चीनी J-15 ने जापान के ओकिनावा प्रीफेक्चर के दक्षिण-पूर्व में इंटरनेशनल पानी में जापानी F-15 फाइटर प्लेन्स पर बीच-बीच में अपना रडार लॉक कर दिया। कोइज़ुमी ने इन घटनाओं को खतरनाक बताया और कहा कि जापान ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया है और चीन से कहा है कि वह यह पक्का करे कि ऐसा दोबारा न हो।

कोइजुमी के बोलने के बाद प्रेस ब्रीफिंग करने वाले जापान के डिफेंस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा, "चीन के इरादे साफ नहीं हैं, लेकिन अगर उसे एयरक्राफ्ट का पता लगाना है, तो उसे बीच-बीच में ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।"

कुबा आइलैंड पर अपना दावा करता है चीन

6 दिसंबर को, चीन की नेवी ने लियाओनिंग से पैसिफिक ओशन में ट्रेनिंग फ्लाइट्स कीं। क्योदो ने बताया कि जब जहाज ओकिनावा प्रीफेक्चर के पानी से गुजरा, तो जापानी SDF को एयरक्राफ्ट भेजने पड़े। चीन ने पिछले महीने अपना तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर, फ़ुजियान, कमीशन किया।

Advertisement

जापानी डिफेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को ईस्ट चाइना सी में लियाओनिंग को देखा, जो कुबा आइलैंड से करीब 420 किलोमीटर उत्तर में है। कुबा आइलैंड जापान के कंट्रोल वाला एक छोटा द्वीप है, लेकिन चीन इस पर अपना दावा करता है। मिनिस्ट्री ने कहा कि तीन चीनी डिस्ट्रॉयर के साथ, एयरक्राफ्ट कैरियर फिर पैसिफिक ओशन की ओर बढ़ा और ओकिदैतो आइलैंड से करीब 270 km पश्चिम में पानी में ट्रेनिंग उड़ानें भरीं।

चीन ने दी ये सफाई

चीन ने रविवार को मियाको स्ट्रेट के पूर्व में "रेगुलर कैरियर-बेस्ड फाइटर जेट फ्लाइट ट्रेनिंग" कहे जाने पर जापानी विरोध का तीखा जवाब दिया और आरोप लगाया कि जापानी सेल्फ-डिफेंस फोर्स के एयरक्राफ्ट ने बीजिंग की "नॉर्मल ट्रेनिंग एक्टिविटीज" में गंभीर रूप से दखल दिया और फ्लाइट सेफ्टी के लिए गंभीर खतरा पैदा किया। चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने PLA नेवी के स्पोक्सपर्सन, सीनियर कैप्टन वांग जुएमेंग के एक बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि जेट फ्लाइट ट्रेनिंग की पहले से पब्लिक में घोषणा की गई थी और जापानी सेल्फ-डिफेंस फोर्स के एयरक्राफ्ट पर चीनी एक्टिविटीज में दखल देने का आरोप लगाया।

Advertisement

पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) नेवी के स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में कहा कि जापान का यह प्रचार फैक्ट्स से पूरी तरह अलग है। ग्लोबल टाइम्स के बयान के मुताबिक, "हम जापान से मांग करते हैं कि वह तुरंत अपनी बदनामी बंद करे, और अपने फ्रंटलाइन ऑपरेशन्स पर सख्ती से रोक लगाए। PLA नेवी अपनी सुरक्षा और कानूनी अधिकारों और हितों की पूरी तरह से रक्षा करने के लिए कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठाएगी।"

इस साल जून में भी, खबर है कि चीनी जेट्स ओकिनावा के पास एक जापानी पेट्रोल एयरक्राफ्ट के बहुत करीब से उड़े थे। ओकिनावा ताइवान के करीब है, जिसे बीजिंग एक बागी प्रांत मानता है जिसे जरूरत पड़ने पर जबरदस्ती मुख्य भूमि के साथ फिर से मिलाना है। इस बीच, ताइवान की सरकार ने इस जमावड़े को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए खतरा बताया। जापान ने कहा कि वह चीनी गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहा है। टोक्यो और बीजिंग के बीच तनाव जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची की इस टिप्पणी के बाद बढ़ गया है, जिसमें कहा गया था कि ताइवान पर मिलिट्री हमला जापान के लिए अस्तित्व के लिए खतरा वाली स्थिति पैदा कर सकता है, जिससे पता चलता है कि ऐसी स्थिति में जापानी SDF भी शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः India forex reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, गोल्ड में हुई बढ़त

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 17:43 IST