अपडेटेड 18 May 2025 at 23:47 IST

China Earthquake: चीन में फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता से महसूस हुए भूकंप के झटके

China Earthquake: चीन में दो दिन बाद फिर से धरती कांपी। रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

5.9 Magnitude Earthquake Jolts Afghanistan, Tremors Felt in Kashmir, Delhi-NCR
चीन में फिर कांपी धरती। | Image: Canva

China Earthquake: चीन में दो दिनों में एक बार फिर से धरती कांप उठी। ताजा अपडेट के अनुसार रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता से चीन में भूकंप के झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र की ओर से साझा जानकारी के अनुसार रात ठीक 11 बजे चीन में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। बता दें, इससे पहले 16 मई को भी चीन में भूकंप आया था।

भूकंप में जानमाल की कितनी क्षति हुई है, इसे लेकर अबतक जानकारी सामने नहीं आई है। चीन में शुक्रवार सुबह-सुबह धरती कांप उठी। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर से घरों से बाहर निकल गए।

शुक्रवार की सुबह महसूस हुए झटके

चीन में शुक्रवार की सुबह 06:29:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, चीन में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। चीन से पहले आधी रात के बाद करीब 12.47 बजे अफगानिस्तान में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

झटकों के कारण घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। इससे पहले बुधवार को ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ग्रीस के क्रीट द्वीप के पास यह झटके महसूस किए गए थे। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, ग्रीस द्वीप के पास 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप 83 किलोमीटर (52 मील) की गहराई पर आया था। भूकंप के झटके मिस्र तक महसूस किए गए, जहां नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड जियोफिजिक्स ने पुष्टि की।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: क्वीन एलिजाबेथ II से भी ज्यादा अमीर हुए किंग चार्ल्स III, ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति जितनी संपत्ति के बने मालिक

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 23:37 IST