अपडेटेड 4 March 2025 at 18:04 IST
सर्बिया की संसद में फेंके कई स्मोक बम, धुआं-धुआं हुआ पूरा सदन, विपक्षी सांसदों का जमकर बवाल- VIDEO
संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने भारी बवाल काटा। स्मोक बम और फ्लेयर्स फेंके जाने से कम से कम 3 सर्बियाई सांसद घायल हो गए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
Serbian parliament protest : मंगलवार को यूरोपीय देश सर्बिया में चलते संसद सत्र के दौरान ऐसी अराजकता फैली की स्मोक बम और फ्लेयर चल गए। संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने भारी बवाल काटा। स्मोक बम और फ्लेयर्स फेंके जाने से कम से कम 3 सर्बियाई सांसद घायल हो गए हैं।
विपक्षी सांसदों ने संसद की कार्यवाही के दौरान कई स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके हैं। संसद भवन में सांसदों के बीच खूब हाथापाई भी देखने को मिली। ये पूरा घटनाक्रम Live टेलीविजन प्रसारण में दिखाया गया है। ये हंगामा उस वक्त खड़ा हुआ जब विपक्षी सांसद सरकार की नीतियों के विरोध में संसद के अंदर विरोध और सरकार से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन कर रहे थे। बाद में विपक्ष की तरफ से स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके गए। इसके बाद पूरा सदन काले और गुलाबी धुएं से भर गया।
क्यों हुआ हंगामा?
मंगलवार को सर्बियाई संसद में विश्वविद्यालय शिक्षा के लिए फंड बढ़ाए जाने वाले कानून पर वोटिंग होनी थी। इस कानून की मांग को लेकर सर्बिया में छात्र दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने जोर देकर कहा कि सत्र अवैध है और पहले प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक और उनकी सरकार के इस्तीफे की पुष्टि करनी चाहिए। सत्तारूढ़ गठबंधन ने सत्र के एजेंडे में कई ऐसे मुद्दों को रखा जिससे विपक्ष बुरी तरह भड़क गया।
अंडे और पानी की बोतलें भी फेंकी गईं
सत्र शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद संसदीय अराजकता तब शुरू हुई जब विपक्ष ने सीटियां बजाईं और एक बैनर उठाया जिस पर लिखा था, "सर्बिया उठ गया है इसलिए शासन गिर जाएगा!" असेंबली हॉल के वीडियो फुटेज में पहले सांसदों के बीच झड़प और बाद में धुएं वाले बम फेंके जाते दिखे। सर्बियाई मीडिया ने कहा कि अंडे और पानी की बोतलें भी फेंकी गईं। अधिकारियों ने बाद में कहा कि उपद्रव में तीन लोग घायल हो गए।
Advertisement
संसद अध्यक्ष एना ब्रनाबिक (Ana Brnabic) ने विपक्ष पर "आतंकवादी गिरोह" होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घायल 3 सांसदों में से एक की हालत गंभीर है। यह घटना देश में गहरे राजनीतिक संकट को दर्शाती है जहां महीनों से चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों ने लोक लुभावन सरकार को हिलाकर रख दिया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 17:35 IST