अपडेटेड 4 March 2025 at 16:50 IST
राम मंदिर पर हमला करने को तैयार था अब्दुल रहमान, बस हैंडलर के आदेश का था इंतजार; कई शहरों में ISKP के स्लीपर सेल्स सक्रिय
अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता है। यह आतंकवादी साजिश अलग-अलग धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की थी।
- भारत
- 3 min read

Ram Mandir Terrorist Attack : गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने अयोध्या राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया कर एक संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ने पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। हरियाणा STF को उसके पास से एक पेन ड्राइव भी मिली है। जिसमें हमले की योजनाएं दर्ज थीं। इस पेन ड्राइव में राम मंदिर और दूसरे धार्मिक स्थलों से जुड़ी अहम जानकारी भी मिली है।
अब्दुल रहमान ने राम मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों की जानकारी जुटाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल रहमान राम मंदिर के प्रशासनिक ब्लॉक पर हमला करने की साजिश रच रहा था। उसे सिर्फ अपने हैंडलर्स से आदेश का इंतजार था, ताकि हमले को अंजाम दिया जा सके। यह पूरी साजिश ISKP (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत) के एक मॉड्यूल का हिस्सा थी, जो अब्दुल तक ही सीमित नहीं है।
कई शहरों में स्लीपर सेल्स सक्रिय
जांच से पता चला है कि ISKP मॉड्यूल के कई शहरों में सपोर्टर और स्लीपर सेल्स एक्टिव हैं, जो किसी बड़े हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। अब्दुल के मोबाइल फोन से कई व्हाट्सएप ग्रुप का पता चला है, जिनमें विदेशी IP एड्रेस से जुड़े नंबर शामिल हैं। पुलिस इन नंबरों की जांच कर रही है। इसके अलावा, अब्दुल के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है, ताकि उसके एन्क्रिप्टेड चैट्स को डिकोड किया जा सके।
यूपी के कई शहरों में सर्च ऑपरेशन
अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता तो है ही, लेकिन ये एक बड़ी चुनौती भी पेश कर रही है। क्योंकि यह आतंकवादी साजिश भारत के अलग-अलग धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की थी। अब्दुल के पकड़े जाने से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, लेकिन इस मामले में और भी कई राज खोले जाने की उम्मीद जताई जा रही है। STF अब्दुल से मिली जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है। कई संदिग्धों की तलाश जारी है और संभावित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
Advertisement
2 बार की राम मंदिर की रेकी
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि अब्दुल रहमान 2 बार राम मंदिर की रेकी कर चुका है। 19 साल का अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद का करने वाला है और कथित रूप से ISI से जुड़ा हुआ है। वो फैजाबाद से ट्रेन के जरिए फरीदाबाद आया था। उसके हैंडलर ने ही उसे फरीदाबाद में रहने के लिए बोला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब्दुल फैजाबाद में एक मटन शॉप चलाता था। उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि उसे ISI ने तैयार किया था।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 16:50 IST