अपडेटेड 8 January 2026 at 09:23 IST

बांग्लादेश में BNP नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए बदमाशों ने मारी 5 गोलियां, आम चुनाव से पहले हिंसा जारी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के करवान बाजार में BNP की सहयोगी इकाई स्वेच्छासेबक दल के नेता अजीजुर रहमान मोसाब्बिर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने चाय पीते समय उनपर और मसूद राना पर गोली चलाई। मोसाब्बिर की अस्पताल में मौत हो गई।

BNP leader Azizur Rahman Musabbir shot dead in Bangladesh's capital Dhaka
बांग्लादेश में BNP नेता की गोली मारकर हत्या | Image: X

Bangladesh News : बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं और इससे पहले राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू हो गया है। राजधानी ढाका में बुधवार रात एक बड़ी वारदात हुई। जतियताबादी स्वेच्छासेवक दल के नेता अजीजुर रहमान मोसब्बिर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बदमाशों ने इस घटना को करवान बाजार इलाके में बशुंधरा सिटी शॉपिंग मॉल के पीछे अंजाम दिया गया। अजीजुर रहमान मोसाब्बिर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की सहयोगी इकाई जातीयताबादी स्वेच्छासेबक दल के ढाका उत्तर इकाई के सदस्य सचिव थे। यह घटना को 7 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे अंजाम दिया गया।

चाय पी रहे थे अजीजुर रहमान

जिस वक्त बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, अजीजुर रहमान और एक अन्य व्यक्ति मसूद राना चाय पी रहे थे। मसूद राना करवान बाजार रिक्शा मजदूर और वैन मालिक संघ के अध्यक्ष हैं। तभी कुछ हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से अजीजुर रहमान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत BRB हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अजीजुर रहमान को लगी 5 गोली

दूसरे घायल मसूद राना को ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ढाका महानगर पुलिस (डीएमपी) के तेजगांव डिवीजन के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) फजलुल करीम ने कहा कि कारवान बाजार में स्टार कबाब के बगल वाली एक गली में दो लोगों को गोली मारी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने अजीजुर रहमान पर पांच गोलियां चलाईं।

Advertisement

घटना के बाद स्वेच्छासेबक दल के समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। हमलावरों की पहचान अभी नहीं हुई है और वे फरार हैं। बांग्लादेश में चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ईरान में सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने उठाए हथियार, अशखानेह में सैन्य भवन को लगाई आग, ईरानशहर में चलती कार से कमांडर की हत्या 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 08:59 IST