अपडेटेड 8 October 2025 at 12:14 IST
ड्रैगन से डील! ऑपरेशन सिंदूर में चीन के जिस फाइटर जेट को भारत ने मिट्टी में मिला दिया, अब उसे खरीदने जा रहा बांग्लादेश
बांग्लादेश अब पाकिस्तान के नक्शे कदमों पर चल पड़ा है। वह चीन से J-10CE लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी कर रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज़
- 3 min read

Show Quick Read
Fighter Jet: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश चीन से J-10CE लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी कर रहा है। याद दिला दें कि यह वही विमान है जिसे पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल से टक्कर लेने भेजा था। इसके बावजूद भारतीय वायुसेना ने राफेल के स्कैल्प मिसाइलों से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की योजना चीन से 20 J-10CE फाइटर जेट खरीदने की है। ये सौदा करीब 2.2 अरब डॉलर का हो सकता है। इसमें विमानों की खरीद के साथ-साथ ट्रेनिंग, मेंटेनेंस समेत अन्य तकनीकी खर्च शामिल रहेंगे। J-10CE चीन के J-10C का एक्सपोर्ट वर्जन बताया गया है जो अपनी तेज उड़ान के लिए जाना जाता है। ये बात भारत के लिए चिंताजनक हो सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर में फेल रहा J-10CE
सैन्य संघर्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमलों के जरिये करारा प्रहार किया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के 12 से 13 जेट्स को ढेर किया था जिसमें JF-16 और JF-17 शामिल थे। इसके अलावा J-10CE फेल रहा था।
भारतीय हथियारों के आगे बेअसर रहे चीनी हथियार?
OSINT यानी ओपन सोर्स इंटेलिजेंस की रिपोर्ट्स की मानें तो ऑपरेशन के दौरान एक PAF j-10CE जेट को ऑपरेशन के दौरान हुई लैंडिंग क्रैश लग रही थी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में इसे पायलट की गलती बताया गया। ऐसे में कई जगह चीनी हथियारों की फेलियर देखने को मिली। हालांकि, पाकिस्तान की फौज के प्रवक्ता ने दावा किया था कि चीनी हथियारों ने ऑपरेशन सिंदूर में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ये हथियार भारत के स्वदेशी हथियारों के सामने बेअसर साबित हुए थे। हकीकत में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था। इसके बावजूद बांग्लादेश J-10CE पर दांव लगा रहा है।
Advertisement
बांग्लादेश के पास 212 फाइटर जेट
बता दें कि इस लेकर बांग्लादेश की ओर से अभी आधिकारिक दौर पर ऐलान नहीं किया गया है। बांग्लादेश एयर फोर्स के पास फिलहाल 212 हैं जिसमें 44 लड़ाकू विमान, ज्यादातर 36 पुरानी चीनी F7 हैं। जबकि 8 MiG-27B मॉर्डन हैं। इसके अलावा कुछ रूसी Yak-130 हल्के हमले के लिए है। ऐसे में j-10CE को इन्हें रिप्लेस कर एयर डिफेंस को मजबूत बनाने के लिए खरीदा जा रहा है।
J-10C लड़ाकू विमान के बारे में
J-10C लड़ाकू विमान कई काम करने में सक्षम है। यह हवा से हवा और हवा से जमीन पर जंग के लिए जाना जाता है। चीन दावा करता है कि J-10CE में एडवांस AESA रडार और मल्टीरोल क्षमता है। बाकी अलग अलग तरह के मालवाहक और ट्रेनर विमान हैं। इसे एक पायलट उड़ाता है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 12:14 IST