अपडेटेड 7 January 2024 at 13:55 IST

बांग्लादेश में वोटिंग आज, 10 जिलों में भड़की चुनावी हिंसा, 14 मतदान केंद्र और 2 स्कूलों में लगाई आग

Bangladesh Elections: बांग्लादेश में आज आम चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे पहले ही बांग्लादेश में हिंसा शुरू हो गई है।

Benapole Express train in Bangladesh set on fire
चुनावी हिंसा की आग में जले 14 मतदान केंद्र और 2 स्कूल | Image: Republic

Bangladesh News: आम चुनाव से पहले शुक्रवार, 5 जनवरी की शाम और शनिवार तड़के के बीच बांग्लादेश के 10 जिलों में कम से कम 14 मतदान केंद्रों और दो स्कूलों में आग लगा दी गई। इससे पहले शनिवार को उपद्रवियों ने लालमोनिरहाट के हतिबंधा उपजिले में एक मतदान केंद्र में आग लगा दी थी। वहीं, एक ट्रेन को भी आग के हवाले कर दिया गया था।

स्टोरी की खास बातें

  • बांग्लादेश के 10 जिलों में भड़की हिंसा
  • 14 मतदान केंद्रों और 2 स्कूलों में लगाई आग
  • आज होनी है बांग्लादेश में वोटिंग

बांग्लादेश के 10 जिलों में भड़की हिंसा

शेख सुंदर मास्टरपारा प्राइमरी स्कूल नामक केंद्र में शनिवार रात करीब 10 बजे आग लगा दी गई। इसके अलावा, शनिवार को मैमनसिंह में एक केंद्र में आग लगाने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, नवीनतम आगजनी हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले, गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग घटनाओं में फेनी और राजशाही में कम से कम पांच स्कूलों को आग लगा दी गई थी, जिन्हें रविवार को मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाना था।

ट्रेन में भी लगा दी थी आग

बांग्लादेश के गोपीबाग में एक इंटरसिटी बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि घटना शुक्रवार रात करीब 9:05 बजे हुई और ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बों में उपद्रवियों ने आग लगा दी। कथित तौर पर, अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के ड्यूटी अधिकारी रकीबुल हसन के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए सात अग्निशमन यूनिट को लाया गया था। घटना के बाद ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) के अतिरिक्त आयुक्त (अपराध और संचालन) महिद उद्दीन ने आरोप लगाया कि बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग एक योजनाबद्ध हमला था।

आज होने वाली है वोटिंग

बांग्लादेश में आज, 7 जनवरी को चुनाव होने हैं। पिछले दिनों बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने लोगों से रविवार के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया ताकि यह साबित हो सके कि बांग्लादेश में लोकतंत्र कायम है। हालांकि, आम चुनाव से पहले हड़ताल और विरोध प्रदर्शन जारी है। मुख्य विपक्षी दल, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने प्रधान मंत्री शेख हसीना की 'अवैध सरकार' के इस्तीफे की मांग के लिए शनिवार से शुरू होने वाली 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी 'हड़ताल' (आम हड़ताल) का आह्वान किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 12 राज्यों में कोरोना का आतंक! घट नहीं रहे केस, 24 घंटे में 2 लोगों की मौत; 774 नए मामले आए सामने

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 January 2024 at 07:16 IST