अपडेटेड 31 January 2026 at 08:27 IST

'रैलियों और भीड़ से दूर रहें, बड़े जमावड़े के आसपास....', बांग्लादेश में चुनाव से पहले अमेरिका ने जारी की अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी

बांग्लादेश में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। चुनाव से पहले चरमपंथी हमले की आशंका को देखते हुए नागरिकों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

Donald Trump-Hasina-Yunus
डोनाल्ड ट्रंप-शेख हसीना-यूनुस | Image: AP

बांग्लादेश में इसी साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। इसकी तैयारियों सभी दलों की ओर से जोर-शोर चल रही है। मगर देश में राजनीतिक दलों के बीच हिंसक झड़प, अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले समेत आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में अंतरिम सरकार विफल रही है। चुनाव से पहले चरमपंथी हमले की आशंका है, ऐसे में अमेरिका ने बांग्लादेश में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आईए जानते हैं एडवाइजरी में क्या कहा गया है?

बांग्लादेश में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार (30 जनवरी 2026) को अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों से सतर्क रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और किसी भी प्रदर्शन या रैली से बचने की सख्त सलाह दी है।

रैलियों और भीड़ से दूर रहने के निर्देश

एडवाइजरी में कहा गया है कि चुनाव के दौरान, राजनीतिक हिंसा या चरमपंथी हमले हो सकते हैं, जो रैलियों, पोलिंग स्टेशनों और चर्च, मंदिर, मस्जिद और धार्मिक महत्व के अन्य स्थानों जैसे धार्मिक स्थलों को निशाना बना सकते हैं। अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और याद रखना चाहिए कि शांतिपूर्ण इरादे से किए गए प्रदर्शन या रैलियां टकराव वाली हो सकती हैं और हिंसा में बदल सकती हैं। आपको प्रदर्शनों से बचना चाहिए और किसी भी बड़ी भीड़ के आसपास सावधानी बरतनी चाहिए।

11 और 12 फरवरी को सीमित ऑनसाइट सेवाएं होंगी उपलब्ध 

बांग्लादेश का ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक परामर्श में अपने नागरिकों को प्रदर्शनों से दूर रहने और किसी भी बड़े जमावड़े के आसपास सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। बांग्लादेश सरकार ने 10 फरवरी से मोटरसाइकिलों पर और 11 और 12 फरवरी को सभी तरह के ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इसके अनुसार, ढाका में अमेरिकी दूतावास में 11 और 12 फरवरी को सीमित ऑनसाइट सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Advertisement

अमेरिका ने अपनी एडवाइजरी में क्या-क्या कहा?

  • बड़ी भीड़ और प्रदर्शनों से बचें
  • हमेशा अपने आसपास के माहौल से अवगत रहें
  • स्थानीय समाचारों पर नजर रखें, और सतर्क रहें 
  • आपातकालीन संचार के लिए हमेशा अपना चार्ज किया हुआ मोबाइल फोन साथ रखें
  • अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करें। 
  • वैकल्पिक यात्रा मार्गों की योजना बनाएं

बता दें कि बांग्लादेश में यह चुनाव 2024 के छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद पहला आम चुनाव है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाहर होने के बाद अंतरिम सरकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सुधारों पर जनमत संग्रह भी हो रहा है। स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, लेकिन राजनीतिक हिंसा की आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण के नाम सबसे लंबा बजट भाषण, मनमोहन सिंह के नाम ये रिकॉर्ड
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 08:27 IST