Published 12:31 IST, August 23rd 2024
नेपाल में 'टिकटॉक' पर लगा बैन हटा, सरकार ने कंपनी पर लगाई कुछ शर्तें
केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुछ शर्तों के साथ टिकटॉक पर से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया।
Nepal News: नेपाल सरकार ने लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच 'टिकटॉक' पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध कुछ शर्तों के साथ हटा लिया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुछ शर्तों के साथ टिकटॉक पर से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करना शामिल है।
सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा कि अब हर सोशल मीडिया मंच को 'सोशल नेटवर्क ऑपरेशन गाइडलाइन 2080' की धारा तीन के तहत मंत्रालय में सूचीबद्ध किया जाएगा। उसके बाद खंड छह के अनुसार अनुबंध का उल्लेख किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि टिकटॉक के प्रतिनिधियों ने अनुबंध की कुछ शर्तों पर सहमति जताई है।
मंत्री ने मीडिया को बताया कि इसके अलावा सरकार ने चार और शर्तें भी रखी हैं। गुरुंग ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना, डिजिटल सुरक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देना तथा सार्वजनिक शिक्षा को सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित बनाना है।
नेपाल सरकार ने हिमालयी राष्ट्र में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए टिकटॉक पर पिछले साल 12 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया था। लोगों ने इस फैसले की आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें: 10 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, खेत में मिला शव... बदलापुर के बाद अब कोल्हापुर में दरिंदगी
Updated 12:31 IST, August 23rd 2024