Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 16:34 IST

ऑस्ट्रिया में स्कूली छात्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, कम से कम 11 लोगों की मौत के बाद अफरातफरी

Austria Violence : ऑस्ट्रिया के एक स्कूल में गोलीबारी से 11 लोगों की मौत हो गई है और 28 घायल हैं। वारदात को अंजाम देने वाला शूटर छात्र है, उसने दो कक्षाओं में फायरिंग की है।

Advertisement
Austria school shooting
ऑस्ट्रिया के स्कूल में गोलीबारी से 11 लोगों की मौत | Image: X

Austria School Shooting : मध्य यूरोप के देश ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में मंगलवार को हथियारबंद छात्र ने हाई स्कूल में घुसकर फायरिंग शुरू करदी। इस घटना में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने और 28 के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कई लोगों के सिर में गोली मारी है और कम से कम 4 की हालत बेहद गंभीर है। 

ये घटना सुबह करीब 10 बजे की है। स्कूल के अंदर से फायरिंग की आवाजें सुनी गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को स्कूल से दूर रहने के लिए कहा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध हमलावर के भी मारे जाने की खबर है।

हमलावर की भी मौत

सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कथित तौर पर इस वारदात को एक छात्र ने अंजाम दिया है। हाथों में हथियार लेकर छात्र स्कूल में घुसा और दो कक्षाओं में फायरिंग की। आरोपी छात्र को शौचालय में मृत पाया गया है। उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन ने स्पेशल फोर्स कोबरा को मौके पर तैनात किया है।

30 से 40 राउंड फायरिंग 

पुलिस ने बताया कि जब गोलीबारी की घटना हुई, तब ASKO स्टेडियम में छात्रों के माता-पिता के लिए एक मीटिंग पॉइंट बनाया गया था। स्कूल में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया और सभी लोगों को सुरक्षित मीटिंग पॉइंट पर ले जाया गया। स्थिति सुरक्षित है और आगे कोई खतरा होने की आशंका नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने 30 से 40 राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी, जबकि संदिग्ध शूटर ने खुद को शौचालय में बंद करके आत्महत्या कर ली। गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार, माना जा रहा है कि अपराधी बदमाशी का शिकार था।

ये भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi: 'आनंद ने राजा के गर्दन पर चाकू से किया वार, सोनम बोली- अब मार दो इसे...', शिलांग में हत्या के वक्त क्या-क्या हुआ? खुला राज
 

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 16:09 IST