अपडेटेड 30 July 2024 at 21:36 IST

ब्रिटेन में चाकूबाजी की घटना में एक और बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या तीन हुई

Britain: आज तड़के चाकू से किये गए हमले में जख्मी हुई एक और बच्ची की मौत हो गई।

Britain Police
Britain Police | Image: AP

Britain: ब्रिटेन पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट में बच्चों की डांस क्लास में हुई चाकूबाजी की घटना में नौ साल की एक बच्ची की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

इससे पहले, छह और सात साल की दो बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

पांच अन्य जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उधर, मर्सीसाइड पुलिस के जासूसों ने मामले में 17 वर्षीय संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की।

मर्सीसाइड पुलिस ने बताया कि आज तड़के चाकू से किये गए हमले में जख्मी हुई एक और बच्ची की मौत हो गई।

Advertisement

मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि हार्ट स्ट्रीट में एक सामुदायिक केंद्र में हुई इस घटना में आठ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। घटना में घायल हुए दो वयस्कों की भी हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छह से 11 साल की आयु के ये बच्चे प्रख्यात गायिका टेलर स्विफ्ट के संगीत पर आधारित एक ग्रीष्मकालीन अवकाश कार्यशाला में भाग ले रहे थे।

Advertisement

पुलिस ने कहा कि चाकूबाजी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और हमले को आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है। पुलिस ने पुष्टि की कि अधिकारी किसी और संदिग्ध की तलाश नहीं कर रहे हैं।

मर्सीसाइड पुलिस की प्रमुख कांस्टेबल सेरेना केनेडी ने कहा, “कार्डिफ (वेल्स) में जन्मे लैंकशर के 17 वर्षीय व्यक्ति को हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया, जहां अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे।”

इस बीच, गायिका टेलर स्विफ्ट ने कहा कि वह घटना के बारे में जानकर “पूरी तरह स्तब्ध” हैं और इस “भयावह” घटना के बारे में अब जानकारी ले रही हैं।

उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, “डांस क्लास में ये छोटे-छोटे बच्चे थे। मैं पूरी तरह असमंजस में हूं कि इनके परिवारों तक अपनी संवेदनाएं कैसे पहुंचाऊं।”

ये भी पढ़ेंः UP में पेपर लीक विधेयक 2024 पारित, अपराध साबित होने पर उम्र कैद और 1 करोड़ जुर्माने का प्रावधान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 21:36 IST