अपडेटेड 15 January 2026 at 07:27 IST
Iran Protest: चरम पर तनाव, अमेरिका के हमले की आशंका के बीच ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
Iran Protest: ईरान में प्रदर्शन के चलते बिगड़े हालातों और अमेरिकी हमले की आशंका के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। वहीं, इसको लेकर एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Iran news: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच खामेनेई सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ईरान ने अचानक अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। केवल उनको छोड़कर जिन्हें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विशेष अनुमति मिली हो। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24.com ने बताया कि इस आदेश के चलते ईरान का एयरस्पेस दो घंटे से कुछ अधिक समय के लिए बंद रहा।
यह आदेश देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई और जवाब में अमेरिकी हमलों की संभावना के बीच बढ़े तनाव के माहौल में आया है। ईरान के एयर डिफेंस कमांड को आदेश दिया गया है कि बिना पहचान के ईरान के एयरस्पेस में घुसने वाले किसी भी विमान को "तुरंत निशाना बनाया जाए।"
एयर इंडिया की एडवाइजरी
इस बीच एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ईरान एयरस्पेस बंद होने के बाद, कई उड़ानें वैकल्पिक रूट से संचालित की जा रही हैं। नए रूट्स की वजह से उड़ानों के समय में इजाफा हो सकता है और इससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कुछ रूट्स फिलहाल संभव नहीं होने के चलते कुछ उड़ानों को रद्द भी किया गया है।
एयर इंडिया ने यात्रियों से अपनी उड़ान के स्टेटस की जांच एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले करने का अनुरोध किया, जिससे अनावश्यक असुविधा और भीड़ से बचा जा सके। एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट और आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर ताजा जानकारी उपलब्ध कराई है।
Advertisement
नहीं थम रहे विरोध प्रदर्शन
ईरान में पिछले कई दिनों से चल रहा विद्रोह थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वक्त तनाव चरम पर है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई की सरकार की प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई में सैंकड़ों लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से खामेनेई सरकार को बार-बार प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई न करने के लिए चेताया जा रहा है।
तुरंत ईरान छोड़ दें- भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
ईरान में बिगड़े हालातों के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए बीते दिन एक एडवाइजरी जारी की है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक- चाहे वे छात्र हों, तीर्थयात्री, कारोबारी हों या पर्यटक-उपलब्ध साधनों के जरिए जल्द से जल्द ईरान छोड़ दें।
Advertisement
एडवाइजरी में कहा गया कि यह दोहराया जाता है कि सभी भारतीय नागरिकों और PIO को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध प्रदर्शन या प्रदर्शनों वाले इलाकों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखनी चाहिए। ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज़, जिसमें पासपोर्ट और आईडी शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें। इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए उनसे भारतीय दूतावास से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है।" किसी भी आपातकालीन हालात में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 January 2026 at 07:26 IST