अपडेटेड 21 April 2024 at 18:12 IST
अमेरिका ने 'तोहफे' में दे दी गाजा की तबाही? 14 बच्चों पर कहर बन बरसा इजरायली बम, कौन लेगा जिम्मेदारी
Israel strikes Rafah: दक्षिणी गाजा शहर राफा पर रातभर इजरायली हमलों में 14 बच्चों सहित 18 लोग मारे गए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel strikes Rafah: दक्षिणी गाजा शहर राफा पर रातभर इजरायली हमलों में 14 बच्चों सहित 18 लोग मारे गए। आपको बता दें कि ये हमला तब हुआ जब अमेरिकी संसद में इजरायल को करोड़ों के सहायता पैकेज देने की बात चल रही थी।
दक्षिणी गाजा के राफा में एयर स्ट्राइक
इजरायल ने राफा पर एयर स्ट्राइक किए, जहां गाजा की 2.3 मिलियन की आधी से अधिक आबादी ने कहीं और शरण ली है। इजरायल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयम बरतने के आह्वान के बावजूद मिस्र की सीमा पर स्थित शहर तक अपने जमीनी हमले का विस्तार करने की भी कसम खाई है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, पहले हमले में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और 3 साल की बेटी की मौत हुई। बताया गया कि वो महिला प्रेगनेंट थी और डॉक्टरों ने किसी तरह बच्चे को बचा लिया। इसके बाद दूसरे हमले में 13 बच्चे और 2 महिलाओं की मौत हो गई।
कौन लेगा जिम्मेदारी?
अमेरिका ने गाजा में हो रहे इजरायली हमले को लेकर चिंता जताई थी। इसके बाद इजरायल के लिए करोड़ों के पैकेज का ऐलान कर दिया जो उसके सुरक्षा कवच को और अधिक मजबूत करने और उसे और ताकतवर बनाने में मदद करेगा। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इन 14 बच्चों की मौत के लिए हथियार भले ही इजरायल ने चलाए हों, लेकिन उसे वो हथियार दिए किसने? अमेरिका हर महीने इजरायल को भर-भरकर हथियार भेज रहा है, जो गाजा में हो रही मौतों का कारण बन रहे हैं। ऐसे में गाजा में हो रही मौतों के लिए जिम्मेदारी कौन तय करेगा और कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा?
इजरायली सेना ने क्या कहा?
इजरायल का कहना है कि आतंकवादियों ने अभी भी लगभग 100 बंधकों और 30 से अधिक अन्य लोगों के अवशेषों को अपने कब्जे में रखा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बदलने के लिए नए चुनावों और बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ समझौते की मांग को लेकर हजारों इजरायली सड़कों पर उतर आए हैं। नेतन्याहू ने हमास के नष्ट होने और सभी बंधकों को वापस लौटाने तक युद्ध जारी रखने की कसम खाई है। वहीं, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में कम से कम 34,049 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 76,901 अन्य घायल हुए हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 18:12 IST