अपडेटेड 25 May 2025 at 23:41 IST
'पाकिस्तान हमलावर है, पीड़ित नहीं...' असदुद्दीन ओवैसी ने Bahrain से ही Pakistan को लताड़ा, उंगलियों पर गिनाया एक-एक आतंकी हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन से पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय सासंदों के 7 डेलिगेशन अलग-अलग देशों में गए हुए हैं। कतर और बहरीन में शूरा काउंसिल के नेताओं से भारतीय सांसदों के दल ने मुलाकात की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Owaisi on Pakistan : भारत का पक्ष रखते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में बता दिया कि पाकिस्तान की ना नीयत ठीक है और ना ही नीति। आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारतीय सासंदों के 7 डेलिगेशन अलग-अलग देशों में गए हुए हैं। कतर और बहरीन में शूरा काउंसिल के नेताओं से भारतीय सांसदों के दल ने मुलाकात की है। भारतीय सांसद ऑपरेशन सिंदूर और आतंक पर अलग-अलग देशों में पाक को बेनकाब कर रहे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन से पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। मनामा में ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान एक हमलावर है, पीड़ित नहीं। उन्होंने पाकिस्तान स्पॉन्सर एक-एक आतंकी हमले को गिना दिया। असदुद्दीन ओवैसी BJP सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले डेलीगेशन में है, जो खाड़ी देशों में पाकिस्तान की करतूतों को उजागर कर रहा है। ओवैसी ने रविवार को एक बैठक में भारत का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि कैसे कई सालों से पाकिस्तान द्वारा सहायता प्राप्त और प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में आतंकी हमले कर रहे हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है।
उंगलियों पर गिनाया एक-एक आतंकी हमला
भारतीय डेलीगेशन ने बहरीन सरकार के सामने सारा डेटा रखा है। चाहे वह मुंबई धमाका हो, ट्रेन धमाका हो, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सामने आत्मघाती हमला हो, पुलवामा हो, पठानकोट हमला हो। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- "हमने दिसंबर 2023 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि आप TRF पर प्रतिबंध लगाएं, यह भारत में कुछ गलत कर सकता है। हमने 15 अप्रैल को असीम मुनीर के भाषण के बारे में भी बात की, उन्होंने कश्मीर के बारे में क्या कहा। पाकिस्तान की संलिप्तता इस बात से भी साबित होती है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद TRF संगठन ने 2 बार इसे स्वीकार किया। भारत सरकार, हमारे साइबर विशेषज्ञों ने पाया कि उन्होंने इसे पाकिस्तानी सैन्य छावनी के पास से इंटरनेट पर अपलोड किया था।"
ग्रुप 1 में हैं असदुद्दीन ओवैसी
भारत सरकार ने अलग-अलग देशों में सांसदों के 7 डेलीगेशन को भेजा है। ये डेलीगेशन दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ग्रुप-1 में हैं, जिसका BJP सांसद बैजयंत पांडा नेतृत्व कर रहे हैं। इस ग्रुप में बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा और AIMIM चीफ असदुद्दीन के अलावा BJP सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, BJP सांसद फांगनोन कोन्याक, दिल्ली CM रेखा शर्मा, सतनाम सिंह सांधु, गुलाम नबी आजाद और हर्ष श्रृंगला का नाम शामिल है। ग्रुप 1 डेलिगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया में जा रहा है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 23:34 IST