अपडेटेड 11 February 2025 at 16:44 IST
'AI हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा', पेरिस में AI एक्शन समिट में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन समिट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने AI के फायदे के बारे में विस्तार से बताया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

PM Modi At AI Action Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन समिट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने AI के फायदे के बारे में विस्तार से बताया। पीएम मोदी ने एआई को लेकर कहा कि यह हमारी अर्थव्यवस्था से लेकर समाज तक को नया आकार दे रहा है।
पीएम मोदी सोमवार, 10 जनवरी को फ्रांस पहुंचे जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ ‘AI एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं एक सरल प्रयोग से शुरू करता हूं। यदि आप अपनी मेडिकल रिपोर्ट किसी AI ऐप पर अपलोड करते हैं तो यह सरल भाषा में बता सकता है कि इसका क्या मतलब है, लेकिन यदि आप उसी ऐप से किसी व्यक्ति की बाएं हाथ से लिखने की छवि बनाने के लिए कहते हैं, तो सबसे अधिक संभावना है कि ऐप किसी व्यक्ति को उसके दाएं हाथ से लिखते हुए दिखाएगा क्योंकि प्रशिक्षण डेटा में यही बात हावी है। यह दर्शाता है कि AI की सकारात्मक क्षमता बिल्कुल अद्भुत है, इसमें कई पूर्वाग्रह हैं जिनके बारे में हमें सावधानी से सोचने की आवश्यकता है। इसीलिए मैं अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों का इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और मुझे इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए आभारी हूं।
'AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा'
उन्होंने आगे एआई के बारे में समझाते हुए कहा कि AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है। इससे एक ऐसा विश्व बनाने में मदद मिल सकती है जिसमें सतत विकास लक्ष्यों की यात्रा आसान और तेज हो जाएगी।
'साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक...'
प्रधानमंत्री ने समिट को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केन्द्रित करने वाले एप्लिकेशन बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए। हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रौद्योगिकी स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में निहित हो ताकि यह प्रभावी और उपयोगी हो।
Advertisement
कई बड़े-बड़े नेता शामिल समिट में हो रहे शामिल
पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट में दुनियाभर से कई बड़े-बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय समिट में लगभग 100 देशों के शीर्ष अधिकारी, राष्ट्राध्यक्ष, वैज्ञानिक समेत सीईओ हिस्सा ले रहे हैं।
फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यह पीएम मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में फ्रांस से अमेरिका जाएंगे।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 15:40 IST