sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड February 11th 2025, 14:00 IST

16 उम्मीदवारों को 15 करोड़ ऑफर... दावा कर फंसे केजरीवाल-संजय सिंह, ACB लेगी एक्शन; काउंटिंग से पहले लगाए थे BJP पर आरोप

मामले को लेकर ACB ने नोटिस भी भेजा था। जानकारी के अनुसार नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर अब एक्शन की तैयारी है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Arvind Kejriwal-Sanjay Singh
Arvind Kejriwal-Sanjay Singh | Image: PTI

Arvind Kejriwal-Sanjay Singh: दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने AAP संयोजिक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। इसके लिए ACB दिल्ली पुलिस को पत्र लिखेगी।

मामला दिल्ली चुनाव की काउंटिंग से पहले AAP नेताओं के BJP पर उनके उम्मीदवार खरीदने के आरोपों से जुड़ा है। AAP के कई नेताओं ने दावा किया था कि BJP ने उनके कई उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश की है।

दिल्ली पुलिस को पत्र लिखेगी ACB

मामले को लेकर ACB ने नोटिस भी भेजा था। जानकारी के अनुसार नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर अब एक्शन की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिन बाद ACB अरविंद केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखेगी।

सूत्रों के मुताबिक AAP नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, पैनिक क्रिएट करने समेत अन्य उचित धाराओं में कार्रवाई करने के लिए यह पत्र लिखेगी।

BJP ने की थी LG से शिकायत

दिल्ली चुनाव की काउंटिंग (8 फरवरी) से पहले AAP नेताओं ने BJP पर खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोप लगाए थे। दावा किया गया था कि मतगणना ने BJP ने आम आदमी पार्टी के 16 उम्मीदवारों से संपर्क कर उन्हें 15 करोड़ और मंत्री बनाने का ऑफर दिया।

केजरीवाल और AAP नेताओं के इन आरोपों पर BJP ने दिल्ली के LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग की थी। एलजी ने जांच का जिम्मा ACB को सौंपा था।

क्या लगाए थे अरविंद केजरीवाल और AAP नेताओं ने आरोप?

दिल्ली चुनाव में काउंटिंग से पहले पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।"

केजरीवाल के दावों को दोहराते हुए AAP नेता मुकेश अहलावत ने भी कहा था कि उन्हें भी इस तरह का प्रस्ताव दिया गया था। अहलावत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं मर सकता हूं, मेरे टुकड़े हो सकते हैं, लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल को कभी नहीं छोड़ूंगा। मुझे बताया गया कि उनकी (BJP) सरकार बन रही है और अगर मैं AAP छोड़कर उनके साथ शामिल हो गया तो वे मुझे मंत्री बनाएंगे और 15 करोड़ रुपये देंगे, लेकिन केजरीवाल और आप ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी नहीं छोड़ूंगा।"

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पत्ता साफ, अब पंजाब में फंसी 'आप'! सच में भगवंत मान की कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल? बृजभूषण के दावे से खलबली

पब्लिश्ड February 11th 2025, 13:42 IST