अपडेटेड 29 March 2025 at 07:37 IST

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 4.7 की तीव्रता से हिली धरती

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। सुबह 5 बजकर 16 मिनट पर 4.7 की तीव्रता से धरती हिली।

4.7 Magnitude Earthquake Hits Afghanistan
4.7 की तीव्रता से अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके। | Image: ANI

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। सुबह 5 बजकर 16 मिनट पर 4.7 की तीव्रता से अफगानिस्तान में धरती हिली। बता दें, म्यानमार और थाइलैंड में आए भयानक भूकंप ने भारी तबाही मचाई। म्यांमार के भूकंप में करीब 150 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अफगानिस्तान में भी सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए।

एनसीएस की ओर से साझा जानकारी के अनुसार बूकंप की गहराई 180 किलोमीटर रही। इससे पहले 13 मार्च को अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, अबतक भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। भूकंप से कितना नुकसान हुआ है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। लोग गहरी नींद में सो रहे थे, जब भूकंप के झटके महसूस हुए। लोगों में दहशत का माहौल है। अचनाक से घर में रखी चीजें हिलने लगी, जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए।   

देखते ही देखते खाक में मिली बड़ी इमारतें

थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप ने राजधानी बैंकॉक में भारी तबाही मचाई है। पड़ोसी देश म्यांमामेंर भी इस भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। चंद सेकेंड के अंदर बड़ी-बड़ी इमारतें मलबे में तब्दील हो गई, सड़के धंस गई... चारों ओर तबाही ही तबाही। भूकंप में बड़ी संख्या में मौतों की आशंका जताई गई है। विनाशकारी भूकंप ने म्यामांर में कम से कम 144 लोगों की जान चली गई। भूकंप का केंद्र म्यामांर था और गहराई 10 किलोमीटर। तीव्रता 7.7 थी। गहराई कम और तीव्रता अधिक होने की वजह से भूकंप के झटकों से बांग्लादेश से लेकर भारत तक हिल गए। मेघालय भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। 

म्यांमार के लिए भारत ने भेजी मदद

AFS हिंडन से IAF सी 130 जे विमान पर लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी जा रही है , जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, मूत्र बैग आदि) शामिल हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Bangkok, Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकॉक भूकंप में भीषण तबाही की कहानी आई सामने; 150 से ज्यादा लोगों की मौत, 730 घायल

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 06:47 IST