अपडेटेड 31 August 2025 at 16:31 IST
चीन में PM मोदी को प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने दी अपनी फेवरेट कार, जानें इसकी खासियत
PM Modi in China: साल 2019 में प्रेसिडेंट शी भारत आए थे। तब वे भारत में अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान इसी कार को लेकर आए थे। तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम मोदी से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति शी इसी 'Hongqi L5' से मिलने गए थे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

PM Modi in China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 7 साल बाद चीन की यात्रा पर गए हैं। वे यहां शंघाई सहयोग संगठन(SCO) में भाग लेने के लिए चीन के तियानजिन पहुंचे हैं। चीन में पीएम मोदी के पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इसकी काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस बीच एक खास खबर है। जी हां, चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी फेवरेट कार 'Hongqi Car' (Hongqi L5) दी है। पीएम मोदी इसी कार से चीन में अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाएंगे। वे चीन में इसकी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह कार कितनी खास है, इसकी कीमत कितनी है... एक और बात यह कार एक बार भारत भी आ चुकी है।
चीन के राष्ट्रपति शी के लिए कितनी खास है यह कार?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं। इस यात्रा पर वे चीन में राष्ट्रपति शी की पसंदीदा कार 'Hongqi L5' का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि उन्हें यह कार खुद राष्ट्रपति जिनपिंग ने दी है। इस कार की खासियत और अहमियत की बात करें तो यह वही कार है, जिसका इस्तेमाल चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग अन्य देशों में अपनी आधिकारिक यात्रा के लिए इस्तेमाल करते हैं। साल 2019 में प्रेसिडेंट शी भारत आए थे। तब वे भारत में अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान इसी कार को लेकर आए थे। तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम मोदी से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति शी इसी 'Hongqi L5' से मिलने गए थे।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Hongqi L5 को चीन में 'रेड फ्लैग' भी कहा जाता है। इस कार को चीन की सरकारी कंपनी FAW (First Automotive Works) ने बनाई है। यह कंपनी अपनी पहली कार वर्ष 1958 में बनाई थी। कंपनी खासकर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं के लिए कार बनाती है। इस कार को चीन की ताकत और परंपरा का साइन भी माना जाता है।
Hongqi L5 की कीमत और खासियत
Hongqi L5 की बात करें तो यह चीन की सबसे महंगी कारों में से एक है। इसे राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है। यह कार पहली बार 2013 में आई थी। यह रेट्रो शैली की लक्जरी सेडान कार है, जिसका इस्तेमाल चीन में परेड के दौरान प्रेसिडेंट शी करते हैं। यह कार अपनी भव्य चीनी डिजाइन, शानदार इंटीरियर के लिए जानी जाती है।
Advertisement
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Hongqi L5 की कीमत आठ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। सुरक्षा के मामले में इस कार को बुलेट प्रूफ की तरह माना जाता है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कार के अंदर , इसमें गोल्डेन रंग के एक्सेंट, क्रिस्टल डिजाइन, हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन वाली रिक्लाइनिंग रियर सीटें हैं। मतलब कि पीछे की ओर झुकने वाली सीटें पर्याप्त लेगरूम प्रदान करती हैं तथा बेहतर आराम के लिए हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन से युक्त होती हैं।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 16:29 IST