अपडेटेड 4 April 2025 at 17:32 IST
बांग्लादेश के लिए PM मोदी ने दिखाया बड़ा दिल, 'चिकन नेक' के बाद भी बढ़ाया दोस्ती का हाथ, शेख हसीना को लेकर बनी बात?
पीएम मोदी बिम्सटेक समिट के लिए बैंकॉक में हैं। यहां भारत-बांग्लादेश के बीच हालिया खराब रिश्तों के बीच प्रधानमंत्री ने बड़ा दिल दिखाया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

PM Modi Meets Muhammad Yunus: बांग्लादेश की सत्ता हथियाने वाले मोहम्मद यूनुस ने भारत के साथ पड़ोसी मुल्क होने के नाते भी रिश्ते बिगाड़ने वाले कई काम किए। चाहे बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की बात हो और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई ना करना शामिल है या चीन की गोद में बैठकर 'चिकन नेक' जैसे मुद्दे को हवा देने की बात हो, मोहम्मद यूनुस कई बार गलतियां कर चुके हैं। इतने पर भी विश्व गुरु और सबको साथ लेकर चलने की नीति वाला भारत बांग्लादेश को सही रास्ता दिखाने के लिए खड़ा है। इसकी झलक बैंकॉक में पीएम नरेंद्र मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात के दौरान दिखी।
प्रधानमंत्री मोदी छठे बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन के लिए बैंकॉक में हैं। यहां भारत-बांग्लादेश के बीच हालिया खराब रिश्तों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दिल दिखाया। मोहम्मद यूनुस के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ मुलाकात की, बल्कि उनको कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुझाव भी दिए। विदेश सचिव विक्रम मिस्री बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने (पीएम मोदी) बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की भारत की इच्छा को दर्शाया। प्रधानमंत्री ने ये भी आग्रह किया कि माहौल को खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा- विवाद वाली बयानबाजी से बचें
प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- 'भारत ने हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों की स्थिति को उठाया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने ये भी आग्रह किया कि माहौल को खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचना चाहिए। सीमा पर कानून का सख्त पालन और अवैध सीमा पार करने की रोकथाम सीमा सुरक्षा और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जरूरी है।'
शेख हसीना को लेकर चर्चा हुई
यहां शेख हसीना को लेकर भी पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच चर्चा हुई। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर चर्चा की। मिस्री ने कहा, 'शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर बातचीत हुई। इस बारे में और कुछ नहीं कहा जा सकता।'
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 17:32 IST