Advertisement

अपडेटेड 2 July 2025 at 09:44 IST

PM Modi: 8 दिन, 5 देश…सबसे लंबे डिप्लोमैटिक दौरे के लिए रवाना हुए PM मोदी, BRICS समिट में होंगे शामिल; पूरा शेड्यूल

PM Modi longest Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 8 दिवसीय विदेश दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। सबसे पहले वो घाना पहुंचेंगे। 9 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 5 अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे। वो ब्रिक्स समिट में भी शामिल होंगे।

Advertisement
PM Modi 8 days long Foreign Visit
PM Modi 8 days long Foreign Visit | Image: X- ANI

PM Modi news: आज, 2 जुलाई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 8 दिनों तक विदेश दौरे पर रहने वाले हैं। वो इस दौरान 5 अलग-अलग देशों की यात्रा करेंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री अफ्रीकी देश घाना पहुंचेंगे, जिसके लिए वो रवाना भी हो चुके हैं। इसके बाद वो त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे। पीएम मोदी का यह अबतक का सबसे बड़ा डिप्लोमैटिक दौरा बताया जा रहा है। उनके 5 देशों की यह यात्रा क्यों अहम है? क्या है इसके मायने? आइए जानते हैं...

बुधवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के लिए रवाना हुए हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले 3 दशक में इस देश की पहली यात्रा होगी। पीएम मोदी से पहले साल 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और साल 1995 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने घाना के दौरे किया था।

कब किस देश के दौरे पर रहेंगे PM मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले 2-3 जुलाई तक घाना की यात्रा करेंगे। इसके बाद 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। जहां से वह अर्जेंटीना पहुंचेंगे। 4-5 जुलाई को पीएम मोदी अर्जेंटीना के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए वो ब्राजील पहुंचेंगे। 5 से 8 जुलाई का ब्राजील का दौरा करने के बाद अंत में वो नामीबिया की यात्रा करेंगे। 9 जुलाई तक उनकी यह 5 देशों की यात्रा चलेगी, जिसके बाद वो भारत लौट आएंगे।

क्यों अहम है PM मोदी की यह यात्रा?

8 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की यह यात्रा उनका सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा माना जा रहा है। वो इस दौरान इन सभी देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर काम करेंगे।

घाना: सबसे पहले बात घाना की करते हैं, जहां से पीएम मोदी की यात्रा की शुरुआत होगी। 30 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस अफ्रीकी देश के दौरे पर जा रहा है। ऐसे में यह कई मायनों में अहम माना जा रहा है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एनर्जी, खेती और डिजिटल तकनीक के साथ वैक्सीन डेवलपमेंट को लेकर कई समझौते पर साइन होंगे।

इसके अलावा भारत के UPI और डिजिटल पेमेंट सिस्टम को घाना में लाने को लेकर भी बातचीत होगी, जिससे दोनों देशों में डिजिटल लेन-देन आसान होगा। 3 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वो घाना में रहने वाले भारतीय समुदाय के 15 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर भी आयोजित किया है।

त्रिनिदाद और टोबैगो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का दूसरा पड़ाव होगा कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो। प्रधानमंत्री के तौर पर वह पहली बार इस देश का दौरा कर रहे हैं। वहीं, साल 1999 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां के राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। साथ ही संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं। उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करना है।

अर्जेंटीना: 4 से 5 जुलाई केबीच प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के दौरे पर रहेंगे। वह यहां अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।  विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक द्विपक्षीय चर्चा में व्यापार, रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल इनोवेशन शामिल होंगे।

ब्राजील: अर्जेंटीना का दौरा खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील जाएंगे, जहां 17वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन होगा। पीएम मोदी इसमें शामिल होंगे। पीएम मोदी की यह चौथी ब्राजील यात्रा है। अपने दौरे के दौरान वो राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा संग द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। दोनों के बीच व्यापार के साथ रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हो सकती है।

नामीबिया: पीएम मोदी के इस 8 दिवसीय दौरे का अंतिम पड़ाव नामीबिया होगा। 9 जुलाई को वह अफ्रीकी देश पहुंचेंगे। यह उनकी पहली नामीबिया की यात्रा होगी। इस दौरान वह नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी यहां संसद को भी संबोधित कर सकते हैं। उनकी  यात्रा का मुख्य उद्देश्य नामीबिया के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करना है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी सीनेट में 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास, अब क्या करेंगे मस्क, पार्टी बनाएंगे या ट्रंप दिखाएंगे देश से बाहर का रास्ता?

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 09:07 IST