अपडेटेड 1 September 2025 at 15:52 IST

पुतिन ने किया इंतजार, फिर अपनी कार में PM मोदी के साथ पहुंचे वार्ता स्थल... 45 मिनट की सीक्रेट बातचीत उड़ा देगी ट्रंप की नींद

PM Modi and Putin in same car: पीएम मोदी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।”

PM Modi and Putin
PM Modi and Putin | Image: Narendra Modi/X

PM Modi and Putin in same car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन से इतर अपने 'सच्चे दोस्त' और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठक की। द्विपक्षीय बैठक से पहले जो सबसे खास बात रही और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ाने वाली रही, वो थी रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी का एक साथ एक ही कार में बैठना।

जी हां,  रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने मित्र पीएम मोदी के लिए केवल इंतजार ही नहीं किया बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी Aurus कार में एक साथ बिठाकर रूस और भारत के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता स्थल पर ले कर गए। इस तस्वीर को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है। 

अब यह तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नींद उड़ाने लगी है। बता दें कि रूस से तेल की खरीदारी करने पर अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है। अब यह मोदी और पुतिन की तस्वीर उनकी नींद उड़ाने वाली है। 


कार में दोनों दिग्गज राष्ट्राध्यक्षों के बीच करीब 45 मिनट की बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक साथ एक ही कार में बैठकर दोनों देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, इस कार में दोनों दिग्गज राष्ट्राध्यक्षों के बीच करीब 45 मिनट की बातचीत हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर और सीक्रेट भी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।”

Advertisement

इन मुद्दों पर हुई रूस और भारत के बीच चर्चा  

पीआईबी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आर्थिक, वित्तीय और ऊर्जा क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की और इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में घनिष्ठता पर संतोष व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने यूक्रेन से जुड़े हाल ही के घटनाक्रमों सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में संघर्ष के समाधान के लिए हाल ही में की गई पहलों के प्रति अपने समर्थन को दोहराते हुए संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने तथा एक स्थायी शांति समझौते की आवश्यकता पर बल दिया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह इस वर्ष के अंत में भारत में आयोजित 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

Advertisement

पीएम मोदी ने रूसी प्रेसिडेंट पुतिन के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। व्यापार, उर्वरक, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उपायों पर चर्चा हुई। हमने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान सहित क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनी हुई है।"

ये भी पढ़ें - PM Modi ने चीनी राष्ट्रपति शी को दिया भारत आने का न्योता, जानें बॉर्डर पर शांति समेत अन्य किन मुद्दों पर हुई बातचीत

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 15:49 IST