अपडेटेड 12 February 2025 at 15:37 IST

प्रधानमंत्री मोदी और पिचाई ने ‘भारत के डिजिटल कायाकल्प’ पर चर्चा की

पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात में इस पर भी चर्चा की कि गूगल और भारत किस तरह से देश में ‘डिजिटल कायाकल्प’ लाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

PM Modi and Pichai discussed India digital transformation
PM Modi and Pichai discussed India digital transformation | Image: PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के दौरान कृत्रिम मेधा (एआई) से भारत में पैदा होने वाले‘अविश्वसनीय अवसरों’ पर चर्चा की।

भारतीय मूल के पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात में इस पर भी चर्चा की कि गूगल और भारत किस तरह से देश में ‘डिजिटल कायाकल्प’ लाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

पिचाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘एआई एक्शन समिट के लिए पेरिस में रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों और भारत के डिजिटल कायाकल्प पर हम किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने पिचाई की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत एआई में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और इसका उपयोग जनहित के लिए कर रहा है। हम दुनिया से आग्रह करते हैं कि वे हमारे देश में निवेश करें और हमारी युवा शक्ति पर दांव लगाएं। सुंदर पिचाई आपसे मिलकर खुशी हुई।’’

Advertisement

मोदी और पिचाई के बीच इससे पहले मुलाकात सितंबर, 2024 में न्यूयॉर्क में हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की मंगलवार को सह-अध्यक्षता की थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 1984 सिख विरोधी दंगा:सरस्वती विहार हिंसा मामले में सज्जन कुमार दोषी करार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 15:37 IST