अपडेटेड 11 September 2025 at 13:56 IST

कंगाल पाकिस्तान को एक और झटका... Microsoft के बाद Yamaha ने भी किया Bye-Bye, समेटा अपना कारोबार

कंगाल पाकिस्तान को एक और झटका लगा। Microsoft के बाद जापान की दिग्गज कंपनी Yamaha ने भी पाकिस्तान में अपना कारोबार समेट लिया।

after microsoft yamaha closed it's business in pakistan.
Microsoft के बाद Yamaha ने भी पाकिस्तान को किया बाय-बाय। | Image: Meta AI/ AP

पाकिस्तान को आर्थिक अस्थिरता के बीच जापानी दिग्गज मोटर कंपनी यामाहा ने बड़ा झटका दिया। Microsoft के बाद Yamaha ने भी पाकिस्तान को अब Bye-Bye कर दिया है। कंपनी की ओर से आधिकारिक पत्र साझा कर जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान में यामाहा अब मोटरसाइकिलों की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी।

हालांकि, यामाहा कंपनी ने यह भी कहा है कि भले ही मैन्युफैक्चरिंग बंद हो रही है, लेकिन पाकिस्तान के लोगों के लिए सर्विस सपोर्ट जारी रहेगा। कंपनी के डीलरों को स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि कस्टमर्स को दिक्कत ना हो और पहले से खरीदी गई मोटरसाइकिलों की वारंटी और कस्टमर सपोर्ट सर्विस जारी रहे। कंपनी ने इस फैसले की वजह कारोबारी हालात को बताया है।

यामाहा ने बोरिया-बिस्तर समेटने की वजह बताई

यामाहा के प्रबंधन निदेशक शिनसूके यामाउरा ने बताया है कि यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन बदलते कारोबारी हालात और पॉलिसी चेंज की वजह से यह कदम उठाना पड़ा।

25 साल बाद माइक्रोसॉप्ट ने भी बंद किया अपना दुकान

इससे पहले Microsoft करीब 25 साल बाद पाकिस्तान में बंद हो गया। माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान से अपना कारोबार समेट लिया। यह फैसला पाकिस्तान की आर्थिक और सियासी अस्थिरता के कारण लिया गया।

Advertisement

Microsoft ने अपने सभी कर्मचारियों को पाकिस्तान से बाहर निकाल लिया और अपने कारोबार को बंद कर दिया है। बता दें, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, और देश में सियासी अस्थिरता भी बहुत ज्यादा है। इन कारणों से माइक्रोसॉफ्ट ने अपना कारोबार पाकिस्तान से समेटने का फैसला लिया है। माइक्रोसॉफ्ट का बंद होना पाक के लिए तगड़ा झटका है।

माइक्रोसॉफ्ट के पहले कंट्री हेड जव्वाद रहमान ने कहा, "आज मुझे पता चला कि Microsoft ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान में अपना कामकाज बंद कर दिया। बचे हुए कर्मचारियों को भी बता दिया गया है। इस तरह एक युग का अंत हो गया।"

Advertisement

इन वजहों से माइक्रोसॉफ्ट ने लिया फैसला

हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इसे लेकर किसी भी कारण का अबतक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, जिससे कारोबार करना मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही आतंक के पनाहगार पाकिस्तान में सियासी अस्थिरता बहुत ज्यादा है, जिससे कारोबार पर काफी असर पड़ता है। बिजनेस करने के लिए अनिश्चितता की स्थिति बनी रहती है। वहीं पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भी कारोबार पर असर पड़ सकता है।

यहां विदेशी मुद्रा की कमी हो गई, जिससे आयात-निर्यात पर असर पड़ रहा है और कारोबार करना मुश्किल हो गया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के फैसले का असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। इससे पाकिस्तान में नौकरियों की संख्या कम हो सकती है और आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Charlie Kirk: कौन थे अमेरिकी युवा के हीरो और ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क? शूटर ने सीधा गले को बनाया निशाना; शूटिंग के पहले और बाद की Photos

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 September 2025 at 13:56 IST