Published 13:40 IST, October 20th 2024
Pakistan News: पाकिस्तान में पोलियो के दो नए मामले सामने आए, अबतक मिले 39 मरीज
Pakistan: इस साल के दस महीनों में पाकिस्तान में पोलियो के 39 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 20 बलूचिस्तान से, 12 सिंध से, पांच खैबर पख्तूनख्वा से और एक-एक पंजाब और इस्लामाबाद से हैं।
Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पोलियो के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में इस साल सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘डॉन अखबार’ की खबर के अनुसार, प्रांत के संघर और मीरपुर खास जिलों में शनिवार को नए मामलों की पुष्टि हुई। एक दिन पहले ही चार नए मामलों की पुष्टि हुई और इसके बाद अब दो मामलों की पुष्टि हुई है जिससे देश में पोलियो वायरस के उन्मूलन के प्रयासों को झटका लगा है।
खबर में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, ‘‘इस साल मीरपुरखास और संघर में पोलियो के एक-एक मामले सामने आए हैं।’’
इस साल के दस महीनों में पाकिस्तान में पोलियो के 39 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 20 बलूचिस्तान से, 12 सिंध से, पांच खैबर पख्तूनख्वा से और एक-एक पंजाब और इस्लामाबाद से हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:40 IST, October 20th 2024